राजनांदगांव

मेढ़ा के तत्कालीन समिति प्रबंधक के खिलाफ कलेक्टर से सांसद-ग्रामीणों ने की शिकायत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 अप्रैल। डोंगरगढ़ ब्लॉक के मेढ़ा सोसायटी में किसानों के केसीसी लोन में हुए फर्जीवाड़ा को लेकर बुधवार को सांसद संतोष पांडे समेत भाजपा नेताओं और ग्रामीणों ने कलेक्टर डोमन सिंह से मिोलकर तत्कालिन समिति प्रबंधक के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी के तहत कार्रवाई करने की मांग की है। पिछले दिनों एक किसान के खाते से केसीसी लोन लेने का मामला सामने आया। इसके बाद सोसायटी में हुए गबन का पर्दाफाश हुआ। मेढ़ा सोसायटी के एक किसान समिति प्रबंधक के कूटरचना का शिकार होने के बाद तनाव में आकर आत्महत्या कर ली। अब यह मामला तूल पकड़ रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक मेढ़ा सोसायटी से जुड़े पिनकापारा और धनडोंगरी गांव के किसानों के सामने केसीसी लोन लेने का मामला सामने आया। जबकि किसानों को इस बात की जानकारी नहीं थी कि उनके नाम पर कर्ज लिया गया है। इसी के चलते एक कृषक आनंद कुंवर ने केसीसी लोन का कर्ज देखकर और समिति प्रबंधक द्वारा गबन करने से प्रताडि़त होकर आत्महत्या कर ली। बताया जारहा है कि सांसद संतोष पांडे और भाजपा नेताओं ने कलेक्टर डोमन सिंह से तत्कालिन समिति प्रबंधक कुलदीप विश्वकर्मा द्वारा फर्जी तरीके से दर्जनों गांव के किसानों के नाम पर गबन करने की जानकारी दी। मेढ़ा सोसायटी के अंतर्गत खलारी, पिनकापार, मेरेगांव, धनडोंगरी, मेढ़ा, टोलागांव, डुंडेरा, माटेकटा, पिपरिया और मुड़पार के कृषकों के नाम पर केसीसी लोन उनके खाते में दर्ज किया गया है। इससे नाराज होकर आज मृतक किसान आनंद कुंवर के रिश्तेदार और पिता संग सांसद संतोष पांडे ने कलेक्टर को कार्रवाई के लिए ज्ञापन दिया।
इस दौरान जिलाध्यक्ष रमेश पटेल, शशिकांत द्विवेदी, भरत वर्मा, घासी साहू, दिनेश गांधी, रामकुमार गुप्ता, हिरेन्द्र साहू, रघुवीर वाधवा समेत अन्य लोग शामिल थे।