राजनांदगांव

नवाज ने ली व्यापारियों की बैठक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 अप्रैल। शहर की लाइफ लाइन कही जाने वाली मार्ग परमारबाड़ा से कालकापारा अंडरब्रिज को शुरू करने की मांग को लेकर आगामी 16 अप्रैल को रेल रोको आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है।
उक्त आंदोलन की रूपरेखा बनाने के लिए मंगलवार को डोंगरगढ़ के न्यू रेस्ट हाउस में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष नवाज खान ने व्यापारियों की एक आवश्यक बैठक ली, जिसमें गुरविंदर सिंह भाटिया, वीरेंद्र सोनी मारुति, राजा बंसल, विनायक राव, राजा छाबड़ा, मिंटू सिंगई, हेमू सहित अन्य व्यापारी मौजूद थे।
बैंक अध्यक्ष नवाज ने कहा कि नवरात्रि के पूर्व कालकापारा अंडरब्रिज को शुरू करने के लिए जिला कलेक्टर व जिला पंचायत सीईओ के माध्यम से डीआरएम नागपुर को मां बमलेश्वरी देवी चैत्र नवरात्रि पर्व हेतु दर्शनार्थियों, आम नागरिकों के लिए आग्रह किया गया था, तब कुछ दिनों के लिए उक्त अंडरब्रिज खोला भी गया था, जिसे मेला समाप्ति के बाद रेलवे द्वारा मिट्टी डाल कर पुन: बंद कर दिया गया है। जिससे रेलवे के दूसरे छोर की ओर के वार्ड नंबर 6, 7, 8, 9, 10 व11 के नागरिको को आवागमन में बहुत असुविधा हो रही है। रेल प्रशासन प्रशासन ने गलत तरीके से शहर को जोडऩे वाले अंडरब्रिज को शुरू करने के बाद गंदी राजनीति के चलते बंद कर दिया है। रेलवे द्वारा नगर विरोधी कार्य हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने रेल प्रशासन को सख्त तौर पर हिदायत देते कहा कि 14 अप्रैल के पूर्व कालकापारा अंडरब्रिज यदि शुरू नहीं किया गया तो 16 अप्रैल को विशाल जनसमूह के साथ रेल रोको आंदोलन किया जाएगा, जिसकी समुची जवाबदारी रेल प्रशासन की होगी। ज्ञात हो कि क्षेत्रीय विधायक भुनेश्वर बघेल द्वारा भी सोमवार को उक्त समस्या को लेकर मंडल रेल प्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल के नाम रेलवे सहायक मंडल इंजीनियर (एईएन) को एक ज्ञापन सौंपा गया था।
जिसमें विधायक श्री बघेल ने भी रेलवे के अधिकारियों से उक्त अंडरब्रिज को खुलवाने की मांग रखी और उन्होंने भी 14 अप्रैल के पूर्व परमारबाड़ा से कालकापारा अंडरब्रिज नहीं खोलने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी थी। तीसरे दिन भी जनप्रतिनिधि द्वारा रेलवे के अधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है, जिससे नगरवासियों में रेल प्रशासन के विरुद्ध आक्रोश धीरे-धीरे रौद्र रूप लेता जा रहा है।