राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 अप्रैल। शराब परिवहन के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने दो आरोपी के पास से देशी शराब 55 पाव के साथ एक मोटर साइकिल को भी जब्त किया है। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार केसीजी एसपी अंकिता शर्मा के निर्देशन एवं एएसपी नेहा पांडे एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में अवैध शराब बिक्री पूर्ण पूर्णता प्रतिबंध लगाने शराब कोचियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।
10 अप्रैल को मुखबिर की सूचना पर दो व्यक्ति को अवैध बिक्री के लिए शराब दुकान छुईखदान से काफी मात्रा में शराब लेकर मोटर साइकिल से छुईखदान बुढ़ानभाठा की ओर ले जा रहे हैं। सूचना पर छुईखदान से टीम बनाकर मौके पर घेराबंदी कर संदेही मोटर साइकिल में बैठे दो व्यक्ति को पकड़ा गया। दोनों व्यक्ति का नाम-पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम मन्नु निषाद 36 वर्ष एवं मनोज धुर्वे 32 वर्ष निवासी उदयपुर थाना छुईखदान का होना बताया। दोनों के पास रखे एक लाल रंग के बोरी को चेक करने पर बोरी अंदर 55 पाव देशी प्लेन शराब मिला।
आरोपियों से 55 पाव देशी प्लेन शराब कीमती 4400 रुपए एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल को जब्त कर आरोपी मन्नु निषाद एवं मनोज धुर्वे के विरुद्ध आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को 10 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया, जिसे 11 अप्रैल को न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।