राजनांदगांव

आरटीई में प्रवेश के लिए मारामारी के हालात
12-Apr-2023 12:58 PM
आरटीई में प्रवेश के लिए मारामारी के हालात

  2400 सीटों के लिए 5 हजार आवेदन  
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 अप्रैल।
शिक्षा के अधिकार के तहत स्कूलों में दाखिले के लिए मारामारी की स्थिति बन गई है। मंगलवार को ऑनलाइन फार्म जमा करने की आखिरी तिथि पर 2400 सीटों के लिए 5 हजार से ज्यादा आवेदन पहुंचे हैं। ऑनलाईन फार्म भरने की आखिरी तारीख मंगलवार को रात 12 बजे के बाद पोर्टल लॉक हो गया। बताया जा रहा है कि राजनांदगांव, केसीजी और एमएमसी जिलों के 287 निजी स्कूलों में बच्चों को आरटीई के अंतर्गत दाखिले के लिए 11 अप्रैल से दस्तावेज सत्यापन शुरू कर दिया गया है। निजी स्कूलों में दूसरे चरण के दाखिले के लिए 30 जून से प्रक्रिया शुरू होगी। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत पिछले साल 298 स्कूलों की करीब  4 हजार सीटें गरीब और वंचित वर्ग के बच्चों को प्रवेश दिया गया था। इस वर्ष महज 297 निजी स्कूलों के 2400 सीटों पर बच्चों को दाखिला मिलेगा।

बताया जा रहा है कि स्कूलों एवं सीटों की संख्या घटने से कई लोग आरटीई के तहत अपने होनहार बच्चों को निजी स्कूलों में दाखिल कराने में असमर्थ रहेंगे। ऐसे में लोगों में सीट घटाने और स्कूलों की संख्या कम करने को लेकर नाराजगी भी बढ़ी है। गरीब तबके के लिए आरटीई के बदौलत निजी स्कूलों में बेहतर तालीम देने का सपना इस साल टूटता दिख रहा है। इधर अंतिम तिथि खत्म होते ही कई परिवार  के लोग मायूस भी नजर आए। बताया जा रहा है कि नोडल अफसरों को अगले 20 दिनों के भीतर प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के दस्तावेज को सत्यापित करने की जिम्मेदारी दी गई है। 11 से 30 अप्रैल तक कार्यालयीन समय में आवेदन करने वाले पालकों के समक्ष उनके दस्तावेज की जांच होगी। पूर्व में सत्यापन की समय सीमा 11 मई निर्धारित थी। उसमें कटौती कर अब 30 अप्रैल की गई है।
 


अन्य पोस्ट