राजनांदगांव

बिरनपुर हिंसा के विरोध में सीएम-गृहमंत्री का भाजयुमो ने फूंका पुतला
11-Apr-2023 4:19 PM
बिरनपुर हिंसा के विरोध में सीएम-गृहमंत्री का भाजयुमो ने फूंका पुतला

एसपी बेमेतरा को तत्काल निलंबित करने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 11 अप्रैल। जिला भाजयुमो ने बेमेतरा के बिरनपुर में हुई हिंसा में एक युवक की मौत की घटना के विरोध में मंगलवार को स्थानीय मानव मंदिर चौक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का पुतला दहन किया।

भाजयुमो का आरोप है कि लंबे समय से बिरनपुर में दो समुदायों के बीच आपसी विवाद चल रहा था। ऐसे में प्रशासन और राज्य सरकार ने मामले का उपयुक्त हल नहीं ढूंढा जिसके चलते आज बेमेतरा में हिंसा की घटना हुई और राज्य की खराब कानून व्यवस्था उजागर हुई है। भाजयुमो जिलाध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह की अगुवाई में मुख्यमंत्री और गृहमंत्री का पुतला फूंककर कड़ा विरोध जताया। वहीं भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने बेमेतरा एसपी आईके एलसेला को तत्काल निलंबित करने की मांग की।

पुतला दहन के दौरान किशुन यदु, आशीष जैन, बबलू कसार, प्रखर श्रीवास्तव, सज्जन ठाकुर, कमलेश लहरे, मणीभास्कर, शिव वर्मा, समीर समेत अन्य लोग शामिल थे।


अन्य पोस्ट