राजनांदगांव

राहुल के समर्थन में वार्ड-बूथ स्तर पर उतरेगी कांग्रेस - जैन
11-Apr-2023 3:49 PM
राहुल के समर्थन में वार्ड-बूथ स्तर पर उतरेगी कांग्रेस - जैन

बूथ कमेटी की बैठक आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 अप्रैल।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रभारी कुमारी शैलजा एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम के आदेशानुसार शहर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री एवं प्रदेश बूथ कमेटी इंचार्ज अरुण सिसोदिया के निर्देशानुसार शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा की उपस्थिति में दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय भरकापारा में वार्ड क्र. 28 के बूथ क्र. 133, बूथ क्र. 134, बूथ क्र. 138 की अहम बैठक ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सूर्यकांत जैन के नेतृत्व में आयोजित की गई।

बैठक में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महामंत्री जितेंद्र शर्मा ने कहा कि बूथ स्तर पर पार्टी के कार्यक्रमों को पहुंचाना एवं छत्तीसगढ़ सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने प्रेरित किया गया। बैठक में प्रमुख रूप से पार्टी द्वारा जारी सत्याग्रह कार्यक्रम के माध्यम से बूथ कमेटी के सदस्यों को केंद्र सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ वार्ड स्तर पर राहुल गांधी जो देश की आवाज बन चुके हैं, उसे अनीतिपूर्वक दबाने का प्रयास किया जा रहा है, इसकी जानकारी जनता को देने एवं मेरा घर राहुल का घर कैंपेन को घर-घर पहुंचाना है।

बैठक में शहर अध्यक्ष श्री छाबड़ा ने बूथ प्रबंधन एवं नए कार्यकर्ता जोडऩे पर बल दिया और कांग्रेस को बूथ स्तर पर मजबूत करने की बात कही। बैठक का संचालन करते ब्लॉक अध्यक्ष सूर्यकांत जैन ने कहा कि जिस तरह केंद्र में बैठी मोदी सरकार देश में सवाल पूछने पर पाबंदी लगाकर राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है, उनकी संसद की सदस्यता खत्म करने का जो जनमंशा के विपरीत कार्य किया है, इससे यह साबित होता है कि मोदी में सच सुनने का न साहस है और न उनके पास राहुल गांधी के सवालों का जवाब है, इसलिए एक के बाद एक नीति विरुद्ध कार्य केंद्र सरकार करती जा रही है। इन सारी बातों को वार्ड एवं बूथ स्तर पर कार्य कर आम जनता को बताना है।

बैठक में शिव अग्रवाल, महेश अग्रवाल, विकास त्रिपाठी, राजू खान, प्रज्ञा गुप्ता, अशोक अग्रवाल, पंकज गुप्ता, जीतेश सिमनकर, मोहसिन कुरेशी सहित बूथ कमेटी के सदस्यगण उपस्थित थे। बैठक के समापन पर आभार प्रदर्शन सतीश सोनपिपरे ने किया।
 


अन्य पोस्ट