राजनांदगांव

शराब के साथ आरोपी पकड़ाया
10-Apr-2023 3:47 PM
शराब के साथ आरोपी पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 10 अप्रैल। शराब कोचियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत छुईखदान और गंडई पुलिस ने संयुक्त रूप से एक शराब कोचिया को पकडक़र उसके कब्जे से 28 बोतल शराब बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की।

मिली जानकारी पुलिस को 8 अप्रैल को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति गंडई से शराब लेकर मोटर साइकिल से ग्राम नर्मदा की ओर जा रहा है। संभवत: गंडई और छुईखदान की सीमा पर स्थित ग्राम में ले जाएगा। सूचना पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गंडई प्रशांत खांडे के निर्देशन में थाना छुईखदान एवं गंडई पुलिस की संयुक्त टीम तैयार कर  मुखबिर की सूचना अनुसार संदेही व्यक्ति की तलाश के लिए निकले थे। सूचना अनुसार प्रकाश वर्मा के घर के पैरावट ग्राम खैरा नवापारा में शराब रेड कार्रवाई किया गया। मौके पर आरोपी प्रकाश वर्मा के कब्जे में 28 बोतल अवैध देशी शराब मिला। शराब रखने के संबंध में प्रकाश को लाईसेंस या कागजात पेश करने कहा गया। जिसके जवाब में कोई दस्तावेज नहीं होना पाया गया। शराब अवैध बिक्री के लिए रखे जाने पाए जाने पर आरोपी प्रकाश से 28 बोतल  देशी प्लेन शराब कीमती 8960 रुपए को जब्त कर आरोपी प्रकाश निवासी खैरा नवापारा छुईखदान  के विरुद्ध आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड  में भेजा गया।


अन्य पोस्ट