राजनांदगांव

186 पौवा के साथ तीन कोचिया पकड़ाया
10-Apr-2023 2:49 PM
186 पौवा के साथ तीन कोचिया पकड़ाया

एक मोटर साइकिल भी पुलिस ने किया जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 अप्रैल।
शराब कोचियों के विरूद्ध पुलिस की कार्रवाई अभियान जारी है। पुलिस ने 3 शराब कोचियों से 186 पौवा शराब बरामद कर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस ने शराब कोचियों से कुल 33 लीटर गोवा स्पेशल अंग्रेजी शराब एवं एक मोटर साइकिल को जब्त किया है।

मिली जानकारी के अनुसार चौकी चिखली प्रभारी शैलेन्द्र सिंह ठाकुर द्वारा चौकी चिखली पुलिस की अलग-अलग टीम गठित कर चौकी चिखली क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की गई। जिसके तहत 01 शराब कोचिया के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते आरोपी लखनदास साहू 24 साल निवासी ग्राम पदुमतरा थाना ठेलकाडीह से 140 पौवा गोवा स्पेशल अंग्रेजी शराब कीमती 16800 रुपए एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल कीमती 90 हजार को जब्त किया। साथ ही दो शराब कोचियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(ए) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते आरोपी चंद्रेश्खर निषाद 25 साल निवासी शंकरपुर पुलिस चौकी चिखली से 21 पौवा गोवा स्पेशल अंग्रेजी शराब कीमती 2520 रुपए तथा आरोपी करन मारवाडे 31 साल निवासी गौरीनगर वार्ड नं. 13 शीतला मंदिर के पास पुलिस चौकी चिखली से 25 पौवा गोवा स्पेशल अंग्रेजी शराब  कीमती 3000 रुपए कुल जुमला कीमती 22320 रुपए को जब्त कर आब एक्ट के तहत वैधानिक कार्रवाई किया गया।
 


अन्य पोस्ट