राजनांदगांव

सिंधी पंचायत के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए मंशाराम
10-Apr-2023 2:45 PM
सिंधी पंचायत के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए मंशाराम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 अप्रैल।
हेमू कलानी नगर स्थित पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष पद का चुनाव शनिवार को रात्रि दस बजे को सिंधु भवन में संपन्न हुआ। इसमें वरिष्ठ सलाहकार आवतराम तेजवानी, अर्जुन दास पंजवानी, घनश्यामदास गंगवानी एवं बक्शाराम अंदानी तथा महाराज स्वामी की विशेष उपस्थिति में चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई। चुनाव संचालक के रूप में विजय गंगवानी एवं राजकुमार डुलानी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

कार्यक्रम की शुरूआत निवर्तमान महासचिव अमर लालवानी में प्रतिवेदन पढक़र 3 वर्ष के कार्यकाल में किए गए कार्यों को बताया। तत्पश्चात आवतराम तेजवानी एवं अर्जुनदास पंजवानी ने पूज्य पंचायत के सिद्धांतों एवं कार्य विधि को समझाया और अंत में निवर्तमान अध्यक्ष के रूप में मन्नूमल मोटलानी ने अपनी बातें रखी। चुनाव अधिकारी विजय गंगवानी एवं राजकुमार डुलानी ने चुनाव प्रक्रिया शुरू की। जिसमें दो फार्म लिए गए और दोनों में मन्नूमल की प्रस्तावना एवं समर्थन का पत्र था, इसलिए सर्वसम्मति से मन्नूमल मोटलानी का निर्विरोध अध्यक्ष बनना तय हो गया।  सभी वरिष्ठ सलाहकारगण, महाराज स्वामी एवं शुभचिंतकों ने मन्नूमल मोटलानी को शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम का संचालन पूर्व मीडिया प्रभारी अर्जुन गंगवानी एवं आभार प्रदर्शन अमर लालवानी ने किया।

मेयर ने दी शुभकामनाएं
पूज्य सिंधी पंचायत के निर्विरोध अध्यक्ष मन्नूमल मोटलानी के बनने पर 9 अप्रैल को महापौर हेमा देशमुख स्वम सिंधु भवन पहुंचकर वरिष्ठ सलाहकार अर्जुनदास पंजवानी से आशीर्वाद ग्रहण किया।
तत्पश्चात नवनियुक्त अध्यक्ष मन्नूमल मोटलानी को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पूज्य पंचायत के पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट