राजनांदगांव

कांग्रेस सरकार की असफलता, अक्षमता और निष्क्रियता की कहानी बयान करती सीएम की चिट्ठी -मधु
10-Apr-2023 2:44 PM
कांग्रेस सरकार की असफलता, अक्षमता और निष्क्रियता की कहानी बयान करती सीएम की चिट्ठी -मधु

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 अप्रैल।
पूर्व सांसद एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव ने सीएम बघेल द्वारा नेता प्रतिपक्ष चंदेल को लिखे एक पत्र को शर्मनाक एवं छत्तीसगढ़ के इतिहास के लिए दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताते कहा कि प्रदेश के इतिहास में पहली बार किसी मुख्यमंत्री का खुद पर से एवं अपने पार्टी रणनीतिकारों पर से इतना भरोसा उठ गया है कि वह साढ़े चार साल की लंबी अवधि में भी सत्तासीन रहने के बावजूद, प्रदेश के हित से जुड़े कई मुद्दों का व्यापक हल ढूंढने में विफल रहे हैं और आगामी चुनाव से पहले इन मुद्दों से पीछा छुडऩे की जुगत में वो नेता प्रतिपक्ष को पत्र लिखकर कन्द्रीय हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं।

पूर्व सांसद श्री यादव ने मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते कहा कि छत्तीसगढ़ के भाजपा विधायकों के दल की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से प्रस्तावित मुलाकात से पहले ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश के बेकाबू हालातों से इतने भयभीत हो गए हैं कि उनके माथे पर चिंता की लकीरे उभरने लगी हैं, और उन्होंने नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल को पत्र लिखकर अपील भी कर दी है कि वे पीएम मोदी से मुलाकात में प्रदेेश के 11 मुद्दों पर भी चर्चा करें। श्री यादव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा लिखित इस चिटठी को एक डरे हुए मुख्यमंत्री का अपने जिम्मेदारी से बचने का कायरतापूर्ण कृत्य बताया है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बघेल द्वारा लिखे इस पत्र से जनता के सामने यह बात साफ  हो गई है कि छत्तीसगढ़ में भूपेश राज में हालात बेहद चिंताजनक है और वर्तमान परिस्थितियॉ मुख्यमंत्री एवं उनकी पार्टी के नियंत्रण से बाहर है। जिसके कारण विवश होकर सत्ता के नशे में डूबे हुए मुख्यमंत्री को अब नेता प्रतिपक्ष को पत्र लिखकर केन्द्र शासन से मदद प्राप्त करने की गुहार लगानी पड़ रही है।
इससे मुख्यमंत्री भूपेश द्वारा किए गए तमाम झूठी घोषणाएं एवं खोखले वायदों की पोल खुल गई है कि ये केवल वाहवाही लूटने के राजनैतिक स्टंट तक ही सीमित है। इनका जनहित एवं सामाजिक सरोकार से कोई लेना-देना नहीं है।
 


अन्य पोस्ट