राजनांदगांव

गरज-चमक के साथ सुबह झमाझम बारिश
10-Apr-2023 1:45 PM
गरज-चमक के साथ सुबह झमाझम बारिश

दोपहर को निकली धूप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 अप्रैल।
अप्रैल माह दूसरे सप्ताह के शुरूआत में सोमवार सुबह आसमानी गरज और बिजली चमकने के साथ झमाझम बारिश हुई। काले मेघों के आसमान में छाने के साथ झमाझम बरसात होने से लोगों को सुबह ठंड का अहसास हुआ। वहीं सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों और अन्य वर्ग को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बारिश होने के साथ ही आसमान से काले मेघों का डेरा साफ होते दोपहर को धूप भी खिल गई। हालांकि तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

लोगों को चिलचिलाती धूप और गर्मी से भी राहत मिली। इधर रविवार को चिलचिलाती धूप निकलने के साथ ही तापमान में बढ़ोत्तरी हुई। वहीं सोमवार को सुबह बारिश होने और दोपहर को सूर्य की लुकाछिपी से लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है। हालांकि शुक्रवार शाम को तेज अंधड़ चली। अप्रैल के पहले सप्ताह में बेमौसम बारिश से तापमान लुढक़ा रहा। पिछले तीन-चार दिनों से तापमान 35 डिग्री के बीच ही घूमता रहा। अप्रैल के महीने में तेज गर्मी पडऩे के आसार दिख रहे थे, लेकिन देश के अलग-अलग हिस्सों से आ रही नम हवाओं से पारा लगातार गिर रहा है। शुक्रवार देर शाम को जहां तेज अंधड़ से धूल के गुबारे उठे। वहीं शनिवार सुबह भी आसमान में छाए काले मेघ बूंदों में बदलकर बरस पड़े। बूंदाबांदी होने से  ठंडी हवाएं चली। बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश के दक्षिण तमिलनाडु तक एक द्रोणिका के कारण मौसम परिवर्तन हुआ है। प्रदेशभर में बारिश होने से अप्रैल के महीने में ठंडकता का अहसास हो रहा है।

सोमवार सुबह गरज और बिजली चमकाने के साथ बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। गरज और चमक के साथ बारिश होने से शहर के कुछेक इलाकों में सुबह बिजली गुल भी हुई। हालांकि कुछ देर बाद बिजली वापस भी आ गई। सोमवार सुबह करीब आधे घंटे तक झमाझम बारिश हुई। वहीं कुछ इलाकों में घंटेभर में बिजली आने से लोग राहत की सांस लिए। वहीं कुछ  इलाकों में घंटों बिजली गुल रही। अप्रैल माह लगते ही मौसम ने करवट बदलना शुरू कर दिया है। आसमान में काले मेघों का डेरा बने रहने से लोगों को सूर्य की तपिश से राहत मिल रही है। कुछ इलाकों में  मौसम के बदलने के साथ ही बारिश और बूंदाबांदी की स्थिति भी बन रही है।
 


अन्य पोस्ट