राजनांदगांव

खडग़पुर मंडल में रेल रोको आंदोलन और गोंदिया-भंडारा में बिछ रही नई लाईन से ट्रेनों की रफ्तार घटी
09-Apr-2023 2:48 PM
खडग़पुर मंडल में रेल रोको आंदोलन और गोंदिया-भंडारा में बिछ रही नई लाईन से ट्रेनों की रफ्तार घटी

राजधानी सुपर फास्ट जैसी कई टे्रनें चल रही घंटों देरी से

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 अप्रैल।
राजनांदगांव रेल्वे स्टेशन  में सुपरफास्ट ट्रेनों की रफ्तार घटने से समय-बेसमय पर ट्रेन स्टेशन में पहुंच रही है। लोकल ट्रेनों का हाल किसी से छुपा नहीं है। जबकि मालगाड़ी को आगे बढ़ाने के लिए रेल्वे लगातार सुपरफास्ट जैसी ट्रेनों को  घंटों कहीं भी खड़ी कर रहा है। रेल्वे के इस रवैये से यात्रियों का बेशकीमती वक्त और पैसा बर्बाद हो रहा है।

राजधानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी लगातार तय समय से काफी देरी से पहुंच रही है। स्थानीय स्टेशन में निर्धारित समय के अनुसार पिछले कुछ महीनों से ट्रेनें औसतन डेढ़ से दो घंटे की देरी से पहुंच रही है। बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस की आवाजाही एक तरह से भगवान भरोसे हो गई है।

बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से खडग़पुर रेल मंडल में चल रहे रेल रोको आंदोलन के कारण दूरस्थ क्षेत्रों की ट्रेनों का समय अनिश्चितकालीन हो गया है। रेल्वे प्रशासन ने यात्रियों को कोरोनाकाल के बाद से सफर में पुख्ता इंतजाम करने का कई बार भरोसा दिया। यात्रियों को अब ट्रेनों की निर्धारित वक्त को लेकर शंका होने लगी है। ट्रेनों के तय समय के अनुसार यात्री स्टेशन में पहुंचने के बाद घंटों इंतजार कर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि गोंदिया-भंडारा के बीच तकनीकी कार्यों का हवाला देकर ट्रेनों को कहीं भी रोका जा रहा है। महंगी टिकट खरीदकर टे्रन में सफर करने वाले यात्रियों को अपने गंतव्य में पहुंचने के लिए प्लेटफार्म और ट्रेन में इंतजार करना पड़ रहा है। इधर 8 और 9 अप्रैल को खडग़पुर में होने वाले रेल रोको आंदोलन के कारण रेल्वे ने राजनांदगांव से गुजरने वाली लगभग दो दर्जन ट्रेनों को रद्द कर दिया है। बताया जा रहा है कि ट्रेनों को कैंसल करने की जानकारी रेल्वे ने काफी देर से जारी की। रोजाना शहर से नौकरीपेशा और दिहाड़ी मजदूर दुर्ग और रायपुर का रूख करते हैं। वहीं डोंगरगढ़ से रायपुर तक चलने वाली लोकल ट्रेनों की स्थिति समय के लिहाज से काफी खराब है।  ऐसे में लोग निजी वाहनों और बसों के जरिये राजनांदगांव  आवाजाही करने के लिए मजबूर हैं।
अचानक दूसरे प्लेटफार्म में खड़ी हो रही ट्रेनें
स्थानीय रेल्वे स्टेशन में यात्रियों को रोजाना तय प्लेटफार्म के बजाय दूसरे प्लेटफार्म में ट्रेनों के पहुंचने से कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। रेल्वे परिसर में घोषणा अनुरूप ट्रेनों को अलग प्लेटफार्म में पहुंचने की जानकारी दिए जाने से यात्रियों को हड़बड़ी में ट्रेन पकडऩे के लिए दौड़ लगानी पड़ रही है।

पिछले कुछ महीनों से लगातार दो नंबर में आने वाली ट्रेनों को एक नंबर प्लेटफार्म में खड़ा किया जा रहा है। ऐसे में उम्रदराज और बीमार यात्रियों को ट्रेन पकडऩे के लिए  लंबी दौड़ लगानी पड़ रही है। वहीं बुजुर्ग यात्रियों को ट्रेन में सवार करने के लिए परिजनों को हड़बड़ी में पहुंचना पड़ रहा है। इस अव्यवस्था से स्टेशन परिसर में दुर्घटना की आशंका भी बढ़ गई है।

यह ट्रेनें रहेंगी कैंसल
8 और 9 अप्रैल को प्रस्तावित रेल रोको आंदोलन के कारण रेल्वे ने तकरीबन 21 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। जिसमें 9 अप्रैल को गाड़ी संख्या 12129 पुणे हावड़ा, 12130 हावड़ा-पुणे, 12145 कुर्ला-पुरी एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12261 व 12809, सीएसएमटी से हावड़ा जाने वाली एक्सप्रेस, 12834 हावड़ा-अहमदाबाद, 12859 सीएसएमटी-हावड़ा, 12860 हावड़ा-सीएमटी, 12869 सीएसएमटी से हावड़ा एक्सप्रेस, 18029 एलटीटी-शालीमार, 18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।

 


अन्य पोस्ट