राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 जनवरी। जिला शहर एवं जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत जिला मुख्यालय के महावीर चौक में एकदिवसीय उपवास एवं शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम सुबह 9 बजे प्रारंभ होकर शाम 5 बजे तक चला। कार्यक्रम के माध्यम से केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों तथा मनरेगा योजना को कमजोर करने के प्रयासों के खिलाफ सशक्त विरोध दर्ज कराया गया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि मनरेगा केवल एक सरकारी योजना नहीं, बल्कि गरीब, मजदूर और ग्रामीण परिवारों के सम्मान के साथ जीवन जीने का अधिकार है। केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा के मूल स्वरूप से छेड़छाड़ कर मजदूरों से उनके रोजगार के अधिकार को छीना जा रहा है, जिसे कांग्रेस किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं करेगी।
मनरेगा प्रभारी दीपक दुबे ने अपने संबोधन में कहा कि मनरेगा ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती दी है और लाखों परिवारों को संकट के समय सहारा दिया है। योजना के बजट में कटौती और प्रक्रियाओं को जटिल बनाना सीधे तौर पर मजदूर विरोधी कदम है।
जिला शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार ने कहा कि कांग्रेस की मांग स्पष्ट है, मजदूरों से उनका रोजगार का अधिकार नहीं छीना जाए, मनरेगा के मूल स्वरूप को बरकरार रखा जाए, अधिक से अधिक रोजगार के अवसर सृजित किए जाएं और मजदूरी बढ़ाकर न्यूनतम 400 रुपये प्रतिदिन की जाए। जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विपिन यादव ने कहा कि कांग्रेस हमेशा मजदूरों, किसानों और वंचित वर्गों के साथ खड़ी रही है। मनरेगा के मूल ढांचे से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू ने कहा कि मनरेगा के माध्यम से मजदूरों को उनके गांव में ही रोजगार मिलता है, जिससे पलायन रुकता है। सरकार को चाहिए कि वह योजना को कमजोर करने के बजाय इसे और मजबूत करे। डोंगरगढ़ विधायक हर्षिता स्वामी बघेल ने कहा कि मनरेगा महिलाओं और कमजोर वर्गों के लिए आत्मनिर्भरता का बड़ा माध्यम है। इस योजना पर हमला दरअसल गरीबों की आजीविका पर हमला है, जिसे कांग्रेस सडक़ों से लेकर संसद तक चुनौती देगी।
उपवास प्रदर्शन में प्रभारी बृजेश शर्मा, प्रदेश महामंत्री थानेश्वर पाटिला, प्रदेश संयुक्त महासचिव डॉ आफताब आलम, मेहुल मारु, पीसीसी प्रवक्ता रुपेश दुबे, संभागीय प्रवक्ता कमलजीत सिंह पिंटू, पूर्व महापौर हेमा देशमुख, नेता प्रतिपक्ष संतोष पिल्ले, ब्लाक अध्यक्ष सूर्यकांत जैन व आसिफ अली, सेवादल अध्यक्ष अमित खंडेलवाल, महिला कांग्रेस अध्यक्ष माया शर्मा, युकां प्रदेश महासचिव चेतन भानुशाली, युकां विधानसभा अध्यक्ष गुरभेज एनी माखिजा, भागवत साहू, कुतबुद्दीन सोलंकी, रमेश राठौर, रमेश डाकलिया, इकरामुद्दीन सोलंकी, विवेक वासनिक, कुलबीर सिंह छाबड़ा, पंकज बांधव, राकेश जोशी, प्रेम रुपचंदानी, रुबी गरचा, अशोक पंजवानी, हरिनारायण धकेता, विनय झा, पार्षद राजा तिवारी, छोटेलाल रामटेके, अमित चंद्रवंशी, विष्णु लोधी, नीरज कन्नौजे, प्रज्ञा गुप्ता, दुलारीबाई साहू, रामक्षत्री चंद्रवंशी, ऋषि शास्त्री, अवधेश प्रजापति, अभिमन्यू मिश्रा विष्णु सिन्हा, डॉ राकेश कुमार, सागर ताम्रकार, अनिल ठाकुर, मोहसिन कुरैशी,भारत भूषण शर्मा,अवधेश प्रजापति,संदीप सोनी,ललित मरकाम,नरेश शर्मा, भरत सोनी, मामराज अग्रवाल, जय जायसवाल, राजा यादव, महेश यादव, निशा गुप्ता, शैलेश ठावरे, जितेन्द्र कुमार साहू, प्रियेश मेश्राम, महेश साहू, गोपी रजक , मनीष साहू, परस लहरे, निरंजन पासवान, सीताराम श्रीवास, गामेंद्र नेताम , भूपेंद्र साहू, उमेश राजपूत, देवेंद्र देवांगन, आशीष रामटेके, सौरभ देवांगन, लक्ष्?मण साहू, वीरेंद्र चंद्राकर, सीताराम श्रीवास, गिरधारी साहू, क्रांति भंडारी, दुर्गा महानदीया, मधु रावटे, सुरेश सिन्हा, जितेंद्र सिंह भाटिया, रामजी तराने, प्रदीप पटेल, अमित अग्रवाल, चुम्मन साहू, भावेश सिन्हा, प्रदीप शर्मा, हरिश भंडारी, धन्नी साहू, गणेश राम साहू, वीरेंद्र बोरकर, नरेंद्र साहू, संध्या साहू, रतन यादव, सुरेश सिन्हा, पंचराम चंदेल, दिनेतु प्रकाश जांगड़े, लाला राम वर्मा, फत्तू वर्मा, दयाल साहू, रामली बाई चंदेल, ज्योति मेश्राम सहित जिला शहर व ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।


