राजनांदगांव

चाकू की नोक पर लूट की कोशिश
09-Apr-2023 1:27 PM
चाकू की नोक पर लूट की कोशिश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 अप्रैल।
डोंगरगांव रोड स्थित फरहद चौक में एक टायर पंचर की दुकान के मजदूर संग चाकू की नोक पर लूट की कोशिश का मामला सामने आया है। मजदूर की शिकायत पर पुलिस ने अटल आवास पेंड्री के रहने वाले एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

मिली जानकारी के अनुसार फरहद चौक में टायर पंचर दुकान के संचालक शाहनवाज खान ने पुलिस से शिकायत करते बताया कि उसकी दुकान में टार्जन सिन्हा नामक युवक उसकी दुकान में काम करता है, जो दुकान में सोया था। 8 अप्रैल की सुबह लगभग 4-4.30 बजे अटल आवास पेंड्री निवासी देवी साहू नामक युवक दुकान में आकर मजदूर टार्जन सिन्हा के साथ गाली-गलौज और चाकू लेकर शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने लगा। साथ ही चाकू टिकाकर धमकी दिया कि अगर पैसा नहीं दोगे तो वह जान से मार देगा। साथ ही एक-दो थप्पड भी मार दिया। दुकान संचालक ने पुलिस को बताया कि टार्जन ने मुझे फोन पर जानकारी दी, तो मैं तुरंत दुकान पहुंचा। पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी।

 


अन्य पोस्ट