राजनांदगांव

नक्सल डंप में पुलिस को मिले हथियार और दैनिक सामान
09-Apr-2023 11:57 AM
नक्सल डंप में पुलिस को मिले हथियार और दैनिक सामान

एमएमसी जिले की सरहद से सटे ग्यारहबत्ती के जंगल से मिला 
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 अप्रैल।
मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले से सटे ग्यारहबत्ती के जंगल से नक्सलियों के छुपाए सामानों की एक खेप पुलिस ने बरामद की है। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली पुलिस को गोपनीय सूचना मिली थी कि नक्सलियों ने कुछ घातक हथियारों के साथ दैनिक उपयोग के सामानों को जमीन में गड़ाकर रखा है। 

पुलिस ने सूचना के आधार पर शनिवार दोपहर को जंगल में सर्चिंग करते ग्यारहबत्ती क्षेत्र के टीपागढ़  इलाके से एक 12 बोर रायफल, 2 देशी विस्फोटक, नक्सल साहित्य, बैनर और अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस का कहना है कि नक्सली फोर्स को नुकसान पहुंचाने के इरादे से सामानों को छुपाकर रखे थे। पुलिस नक्सल विरोधी अभियान के तहत गश्त में निकली पुलिस पार्टी के जरिये नक्सलियों के सामानों को अपने कब्जे में लिया है। नक्सलियों के टीसीओसी सप्ताह के दौरान यह कामयाबी मिली है। पुलिस ने पिछले तीन महीनों के भीतर नक्सलियों को मार गिराया है। वहीं मुठभेड़, समर्पण और गिरफ्तारी के जरिये भी नक्सलियों पर पुलिस नकेल कस रही है।


अन्य पोस्ट