राजनांदगांव

धारदार हथियार के साथ आरोपी पकड़ाया
08-Apr-2023 3:46 PM
धारदार हथियार के साथ आरोपी पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 अप्रैल।
धारदार हथियार रखकर लोगों को डराने-धमकाने के आरोपी को बसंतपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक लोहे का धारदार हथियार जब्त किया है।

मिली जानकारी के अनुसार 6 अप्रैल को बसंतपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि जैतखंभ कौरिनभाठा के पास एक युवक अपने हाथ में लोहे का धारदार हथियार रखकर आने-जाने वाले लोगों को दिखाकर डरा-धमका रहा है। इस सूचना पर पुलिस टीम पहुंचकर घेराबंदी कर तत्काल पकडक़र नाम-पता पूछने पर अपना नाम बिज्जू उर्फ  बाल गोविंद साहू 25 साल साकिन वार्ड नं. 44 कौरिनभाठा थाना बसंतपुर  का रहने वाला बताया।

आरोपी के कृत्य से थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 152/2023 धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी के कब्जे से लोहे का धारदार हथियार जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।


अन्य पोस्ट