राजनांदगांव

राजनांदगांव, 7 अप्रैल। वित्तीय सेवा विभाग नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिले के ग्राम पंचायतों में 1 अप्रैल से जन सुरक्षा अभियान शुरू किया गया है। कलेक्टर डोमन सिंह के मार्गदर्शन में जिले के ग्राम पंचायतों में 1 अप्रैल 2023 से जन सुरक्षा अभियान शुरू किया गया है। जिसके तहत ग्रामीणों को प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से वंचित हितग्राहियों को इसका लाभ दिलाने हेतु पंचायतों में प्रति सप्ताह संतृप्ति अभियान अप्रैल 2023 से जून 2023 तक चलाया जाएगा। जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक अजय त्रिपाठी ने बताया कि इस अभियान के तहत संबंधित बैंक के अधिकारी -कर्मचारी, बैंक सखी, एफएलसीआरपी की मदद से ग्राम पंचायतों में जन सुरक्षा योजनाओं की जानकारी देगें।
साथ ही डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने हेतु अधिक से अधिक लोगों को जोडऩे का प्रयास करेंगे।