राजनांदगांव

युवती के अपहरण पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
07-Apr-2023 12:50 PM
युवती के अपहरण पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

  चिखली पुलिस ने मां की शिकायत पर शुरू की जांच   
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 अप्रैल।
चिखली पुलिस चौकी में एक युवती के अपहरण किए जाने के मामले में मां की शिकायत पर जांच शुरू की गई है। चौकी क्षेत्र के एक गांव की महिला ने पूरे मामले की शिकायत करते बेटी की अपहरण की आशंका जाहिर की है।

मिली जानकारी के मुताबिक एक महिला ने चिखली पुलिस को शिकायत में बताया कि उसकी बेटी 4 अप्रैल की सुबह से अचानक गायब हो गई। वह गांव के समीप ही एक फैक्ट्री में दिहाड़ी मजदूर के तौर पर काम करती थी। 4 अप्रैल को सुबह रोज की तरह उसकी बेटी घर से काम के लिए निकली। काम करके वह दोपहर 3 बजे लौट आई। अगले दिन 5 अप्रैल की सुबह शिकायतकर्ता महिला जब खाना बनाने के लिए उठी तो बिस्तर से उसकी बेटी गायब थी। आसपास के लोगों-रिश्तेदारों और नजदीक के गांवों में पतासाजी करने पर भी युवती की जानकारी नहीं मिली। इसके बाद कथित तौर पर अपहृत युवती की मां ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है। चिखली पुलिस अपहरण की धारा 363 के तहत अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध मामला दर्ज किया।
 


अन्य पोस्ट