राजनांदगांव

लिटिया के बच्चों को मिला स्थाई जाति प्रमाण पत्र
06-Apr-2023 4:02 PM
लिटिया के बच्चों को मिला स्थाई जाति प्रमाण पत्र

स्कूली बच्चों के बाद आंगनबाड़ी केंद्रों को किया लक्षित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 अप्रैल।
शासन द्वारा शालाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के जाति प्रमाण-पत्र बनाए जाने के निर्देश दिए गए हंै। इसी कड़ी में कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देश पर राजनांदगांव तहसील के आंगनबाड़ी केंद्रों में अध्ययनरत बच्चों का भी जाति प्रमाण पत्र बनाया जा रहा है।

कलेक्टर सिंह ने बुधवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों को स्थायी सामाजिक प्रस्थिति प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। जाति प्रमाण पत्र बनाने में एसडीएम अरूण वर्मा तथा महिला एवं बाल विकास विभाग का सहयोग लिया जा रहा है।
तहसीलदार प्रफुल्ल गुप्ता ने बताया कि ग्राम लिटिया के आंगनबाड़ी केन्द्रों के 163 बच्चों का जाति प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। जिसमें से 50 बच्चों का जाति प्रमाण पत्र तैयार किया जा चुका है। जिले के स्कूलों में कक्षा 6वीं से 12वीं के 85 प्रतिशत विद्यार्थियों का जाति प्रमाण पत्र बनाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि राजनांदगांव विकासखंड में कक्षा 6वीं से 12वीं तक 27 हजार 273 के विद्यार्थियों को लक्षित किया गया था। जिसमे से 90 प्रतिशत विद्यार्थियों का जाति प्रमाण पत्र जारी किया जा चुका है।


अन्य पोस्ट