राजनांदगांव

जिले में बुधवार को दर्जनभर नए मरीज, एक्टिव केस 28
06-Apr-2023 2:21 PM
जिले में बुधवार को दर्जनभर नए मरीज, एक्टिव केस 28

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 6 अप्रैल। वैश्विक महामारी कोरोना की बढ़ती रफ्तार से डर का माहौल बनने लगा है। करीब 8 माह बाद कोविड-19 के मामलों में अचानक बढ़ोत्तरी हो गई है। बुधवार को एकाएक दर्जनभर नए कोरोनाग्रस्त मरीजों की संख्या सामने आई। शहर के बाद देहात इलाकों में भी नए मरीज मिल रहे हैं। शुरूआत में राजनांदगंाव शहर में ही कोरोना के मरीजों की पहचान हुई। अब राजनांदगांव समेत केसीजी जिले में भी नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। अब तक राजनांदगांव व केसीजी जिले में संयुक्त रूप से 28 मरीज मिले है।

बताया जाता है कि उक्त मरीज सप्ताहभर के भीतर मिले हैं। लंबे समय बाद कोरोना वायरस के चपेटे में लोग अब आने लगे हैं। ऐसा माना जा रहा था कि कोरोना वायरस की मारक क्षमता खत्म हो गई है। अचानक से कोरोना ने फिर से अपने गिरफ्त में लेना शुरू कर दिया है। 2020 से आज पर्यन्त तक जिले में  66 हजार 112 मरीजों की कोरोना पीडि़त के रूप में पहचान हुई थी। जिसमें 65 हजार 514 स्वस्थ हो गए।  कोरोना की पहली और दूसरी लहर में सिलसिलेवार मौत होने से जिले में 570 मरीजों की बेसमय मौत हो गई। पिछले सप्ताहभर में कोरोना मरीजों की संख्या में उछाल आने से लोगों में भय व्याप्त है। हालांकि स्वास्थ्य महकमे की ओर से बार-बार लोगों को सतर्क रहने की नसीहत दी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की अपील फिलहाल लोगों पर बेअसर साबित हो रही है।

मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को लोग भूला बैठे हैं। पिछले तीन दिनों के आंकड़े और भी भयावह होने के संकेत दे रहे हैं। 28 से ज्यादा मरीजों के मिलने से स्थिति आगे काफी खतरनाक हो सकती है। राजनांदगांव शहर के बाद डोंगरगढ़, छुईखदान, डोंगरगांव में भी कोरोना ने दस्तक दी है। जिले में फिलहाल पॉजिटिव दर 5 फीसदी के करीब है। ऐसे में बढ़ती संख्या से चिंता से लोग घिरे हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग का मैदानी अमला हर स्तर पर  जांच करने के लिए जुटा हुआ है। आरटीपीसीआर एंटीजन के अलावा ट्रुनॉट की भी व्यवस्था की जा रही है। बताया जा रहा है कि मेडिकल कॉलेज में कोरोनाग्रस्त मरीजों के लिए एक सुरक्षित वार्ड बना दिया गया है। कोरोना से पीडि़त मरीजों को वार्ड में ही सीधे दाखिल  किया जा रहा है। साथ ही जिले के अलग-अलग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी वार्ड बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।


अन्य पोस्ट