राजनांदगांव

रायगढ़ व महाराष्ट्र में भी किया था चोरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 अप्रैल। मोटर साइकिल व मोबाईल चोरी का आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की गई बाईक और मोबाईल को जब्त कर लिया है। आरोपी को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया। आरोपी पूर्व में भी रायगढ़ और भंडारा में भी चोरी किया था।
मिली जानकारी के अनुसार माडीतराई निवासी बीरेन्द्र धुर्वे ने लालबाग पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि एक जनवरी 2023 की रात्रि करीब 9 बजे रेवाडीह शराब दुकान बायपास राजनांदगांव के पास से इसकी मोटर साइकिल एवं एक मोबाइल फोन को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की। घटना के संबंध में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।
एसपी अभिषेक मीणा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के निर्देश पर लालबाग थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा के नेतत्व में टीम गठित कर माल-मुल्जिम का पतातलाश किया गया। 5 अप्रैल को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम मोखली का देवेन्द्र कुमार मोटर साइकिल में घूम रहा है, जिसे बेचने की फिराक है। संदेह के आधार पर ग्राम मोखली पहुंचकर संदेही देवेन्द्र को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया एवं मोटर साइकिल एवं मोबाईल को पेश करने पर जब्त किया गया। आरोपी देवेन्द्र उर्फ गोलू द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर 5 अप्रैल को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया। उक्त आरोपी पूर्व में रायगढ़ एवं भंडारा जिले में चोरी कर चुका है।