राजनांदगांव

अशोक स्तंभ चौैक में मनाया गणतंत्र दिवस
29-Jan-2023 3:24 PM
अशोक स्तंभ चौैक में मनाया गणतंत्र दिवस

राजनांदगांव, 29 जनवरी। भरकापारा स्थित  अशोक स्तंभ चौक में गणतंत्र दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि नगर बौद्ध समाज के पूर्व अध्यक्ष सेवकराम मेश्राम, भन्ते धम्मतपजी, समाजसेेवी सरस्वती महेश्वरी, पार्षद राजेश जैन, बुद्धमित्रा वासनिक, जितेश सिमनकर आदि थे।  कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व पार्षद प्रज्ञा गुप्ता ने की। 

इस अवसर पर राजेश बाघमारेे, जयप्रकाश गोसाई, अखिलेश ठावरे, संघ वासनिक, राहुल गौतम, हेमंत सोनपीपरे, नादान सेन, श्यामु रामटेके, प्रवीण कुटारे, गोलू रामटेके, चमन मोटघरे, सपना मोटघरे, शीतांश रामटेके, गुल्लु ठावरे, रानी बाघमारे, धर्मिका मेश्राम, देवका रामटेके, प्रांजल गुप्ता आदि उपस्थित थे। 

 


अन्य पोस्ट