राजनांदगांव

बीएलओ व नोडल अधिकारी सम्मानित
28-Jan-2023 4:40 PM
बीएलओ व नोडल अधिकारी सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 जनवरी।
जिला निर्वाचन कार्यालय राजनांदगांव द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में निर्वाचन से संबंधित फोटो प्रदर्शनी लगाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुर्ग संभागायुक्त महादेव कावरे ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई। उन्होंने  कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए भावी और युवा मतदाताओं की भागीदारी जरूरी है। 

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टरी डोमन सिंह ने कहा कि सभी नागरिक अपने संवैधानिक अधिकारों के प्रति सजग रहें। निर्वाचन प्रक्रिया में भागीदार बनकर लोकतंत्र को मजबूत बनाएं।  अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट थॉमस एक्का ने कहा कि लोकतंत्र में सभी नागरिकों को प्रदत्त अधिकारों में से मतदान का अधिकार प्रदत्त अधिकारों में से एक है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट देवाशीष ने कहा कि संवैधानिक अधिकारों को अक्षुण्ण बनाए रखने में अपना योगदान दें। सभी नागरिक अवश्य मतदान करें और अन्य लोगों को भी मतदान प्रक्रिया में भागीदार बनने प्रेरित करें ।

कार्यक्रम में निर्वाचन क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। साथ ही मतदाताओं को जागरूक करने निर्वाचन के क्षेत्र में अपनी उल्लेखनीय योगदान देने वाले बीएलओ व नोडल अधिकारियों को भी प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। 

नवीन एवं भावी मतदाताओं को बैच लगाकर व एपीक कार्ड वितरण कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ  अमित कुमार, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, एसडीएम अरूण वर्मा सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। 


अन्य पोस्ट