राजनांदगांव
शाहिद के घर पहुंचे सिंहदेव, जताया शोक, परिजनों को बंधाया ढांढस
21-Jan-2023 3:40 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 जनवरी। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव अपने राजनांदगांव प्रवास के दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री शाहिद भाई के घर पहुंचे। मंत्री श्री सिंहदेव ने महामंत्री शाहिद के पिता के निधन पर शोक व्यक्त करते ढांढस बंधाते शोक व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि घर के वरिष्ठजन का बिछोह बड़ी पीड़ादायक होती है, लेकिन विधि के विधान के सामने हम सब नतमस्तक हैं। पिताजी के नेक सिद्धांतों पर चलकर हम सभी परिजन एक साथ रहे, यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।
इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा, जिला प्रवक्ता रूपेश दुबे, ब्लॉक अध्यक्ष सूर्यकांत जैन, समाजसेवी राजू डागा, डॉ. एसके नंदा, भावेश अग्रवाल, संजय रिजवानी, भोजू भाई, शेषनाथ महेश अग्रवाल, डॉ. राकेश कुमार सहित अन्य लोग व परिजन उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे