राजनांदगांव

जालबांधा इलाके में अज्ञात चोर ने उड़ाए रुपए
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 जनवरी। केसीजी जिले के जालबांधा में एक कारोबारी के सवा लाख रुपए पार होने का मामला सामने आया है। पीडि़त कारोबारी ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है। बताया गया है कि कारोबारी के बैग से अज्ञात चोर ने उस वक्त नगद राशि उड़ा दिए, जब वह जालाबांधा मेले में अपने एक साथी के साथ घूम रहा था। पीडि़त की नजर आधे खुले बैग पर जब पड़ी, तब चोरी होने की जानकारी मिली।
पुलिस के मुताबिक जालाबांधा में श्याम ट्रेडर्स के नाम से संचालित करने वाले हरीश शर्मा अपने एक साथी नेमराज वर्मा के साथ मेले में घूम रहा था। इस दौरान वह अपने बैग में एक लाख 23 हजार रुपए रखा था। मेला घूमने के दौरान अचानक उसकी नजर आधे खुले बैग पर पड़ी। जांच करने पर रकम गायब मिली। रुपए नदारद होने से कारोबारी के होश उड़ गए और फिर उसने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराया।
पुलिस को बताए बयान में व्यापारी ने जानकारी दी कि वह मूलत: दुर्ग गंजपारा का रहने वाला है। जालबांधा में दुकान संचालित करता है। घटना के दिन खैरागढ़ से पीडि़त ने पंजाब नेशनल बैंक से रुपए निकाले और वह बैग को कंधे में लटकाकर दोस्त के साथ मेला देखने के उत्साह में डूबा रहा। मौका पाकर अज्ञात चोर ने कारोबारी के पूरे रुपए पार कर दिए। इस मामले की पुलिस जांच कर रही है।