राजनांदगांव

ऑनलाइन नि:शुल्क कोचिंग के मिल रहे सार्थक परिणाम
29-Nov-2022 5:06 PM
ऑनलाइन नि:शुल्क कोचिंग  के मिल रहे सार्थक परिणाम

कलेक्टर ने की कार्यों की समीक्षा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 नवंबर।
कलेक्टर डोमन सिंह ने सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में 10वीं एवं 12वीं के लिए ऑनलाईन नि:शुल्क कोचिंग तथा प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए ऑनलाईन नि:शुल्क कोचिंग की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय 10वीं एवं 12वीं के बच्चे ऑनलाईन नि:शुल्क कोचिंग से जुडऩा चाहते हैं, उनके लिए संसाधन के अनुरूप व्यवस्था करने कहा। उन्होंने कहा कि गुणवत्तायुक्त शिक्षा के लिए हिन्दी माध्यम के बच्चों के साथ ही अंगे्रजी माध्यम के बच्चों को भी मार्गदर्शन दें। इसके लिए कम्प्यूटर, इंटरनेट, कैमरा, पुस्तकालय, स्टॉफ सहित अन्य समुचित व्यवस्था करने की आवश्यकता है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए विषय विशेषज्ञों का मार्गदर्शन लें। 10वीं एवं 12वीं में अध्यापन के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने कहा कि कैरियर गाईडेंस के लिए मार्गदर्शन देने हेतु कार्यशाला का आयोजन करने कहा।

कलेक्टर सिंह ने कहा कि ऑनलाईन नि:शुल्क कोचिंग के लिए उचित समय निर्धारित करें, ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चे लाभान्वित हो सकें। शिक्षकों ने बताया कि बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करने हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिसके सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं। परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा रश्मि सिंह ने बताया कि कक्षा 10वीं एवं 12वीं में लगभग 5 हजार 202 बच्चे नि:शुल्क ऑनलाईन कोचिंग से लाभान्तिव हुए हैं। वहीं प्रतियोगी परीक्षा हेतु लगभग 110 बच्चे इस योजना से लाभान्वित हो रहे हैं। इस अवसर पर ऑनलाईन नि:शुल्क कोचिंग से जुड़े सभी शिक्षक उपस्थित थे। 

 


अन्य पोस्ट