राजनांदगांव

522 खिलाडिय़ों ने छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक में लिया हिस्सा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 नवंबर। जिला स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक में सोमवार को खिलाडिय़ों में अपूर्व उत्साह, जोश एवं जुनून रहा। शासन द्वारा पारंपरिक छत्तीसगढ़ी खेलों को ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में प्रोत्साहन देने का असर प्रभावी रहा है।
उत्सव के माहौल में जिले में बिल्लस, फुगड़ी, 100 मीटर दौड़, लंबी कूद, लंगड़ी दौड़, गेड़ी दौड़, कंचा बाटी, कबड्डी, भौरा जैसे पारंपरिक खेलों का आयोजन हुआ। जिसमें 522 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। 100 मीटर दौड़ में जहां महिला प्रतिभागियों के बीच कांटे की टक्कर रही। वहीं फुगड़ी में बालिकाओं ने दमखम दिखाया।
कंचा-बाटी में बालकों ने जमकर निशाना साधा। जिलेभर से आए बच्चे, युवा, महिलाएं, बुजुर्ग सहित सभी विजेताओं ने खेलों में जमकर सहभागिता दिखाई। कलेक्टर डोमन सिंह ने शासकीय ठाकुर प्यारेलाल सिंह स्कूल मैदान में आयोजित जिला स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक का निरीक्षण किया।
छुरिया विकासखंड के ग्राम जैतमुड़ा की इंगलाबाई 100 मीटर दौड़ में विजेता रही। उन्होंने कहा कि बचपन में स्कूल के समय यह सब खेल खेलते थे। इस खेल प्रतियोगिता के माध्यम से बचपन की यादें ताजा हो गई है। छुरिया विकासखंड की केशरीबाई ने बताया कि छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल को लोग कहीं न कहीं भूलते जा रहे थे, लेकिन अब जागरूक हो रहे हैं। लंबीकूद में भाग लेने आई 51 वर्षीय खेमिन साहू ने बताया कि इस खेल प्रतियोगिता के माध्यम से स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता आई है और यह बहुत अच्छी पहल है।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, संयुक्त कलेक्टर खेमलाल वर्मा, उप संचालक जिला पंचायत धर्मेन्द्र कौशिक, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार सिंह, आयोजन के जिला स्तरीय नोडल अधिकारी ए एक्का एवं सहायक नोडल अधिकारी उषा चटर्जी उपस्थित थे। मंच संचालन शैलेन्द्र तिवारी, बलबीर, व्यायाम शिक्षक एवं आयोजन को सफल बनाने में सभी व्यायाम शिक्षक शामिल रहे।