राजनांदगांव

9 हजार उपभोक्ताओं को मिलेगी उच्च गुणवत्ता की विद्युत आपूर्ति
29-Nov-2022 4:23 PM
9 हजार उपभोक्ताओं को मिलेगी  उच्च गुणवत्ता की विद्युत आपूर्ति

 गठुला उपकेंद्र में अतिरिक्त  पॉवर ट्रांसफार्मर ऊर्जीकृत 
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 नवंबर।
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना के अंतर्गत राजनांदगांव जिले के ग्रामीण अंचल में समुचित वोल्टेज पर निर्बाध व गुणावत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विद्यमान उपकेन्द्रों में स्थापित पॉवर ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से किया जा रहा है। 

इसी कड़ी में बोरी उपसंभाग के ग्राम गठुला में विद्यमान 33/11 केव्ही उपकेन्द्र में मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना के तहत 68 लाख रुपए की लागत से 3.15 एमव्हीए का अतिक्ति नया पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित कर ऊर्जीकृत किया गया। इस प्रकार गठुला उपकेन्द्र की क्षमता 5 एमव्हीए से बढक़र 8.15 एव्हीए हो गया है। विद्युत कंपनी के उच्चाधिकारियों के विशेष प्रयासों से विद्युत विकास के लिए स्वीकृत इस कार्य से गठुला उपकेन्द्र के परिधि में आने वाले अनेक गांव के किसानों तथा उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा।

राजनांदगांव संभाग के कार्यपालन अभियंता अलोक कुमार दुबे ने बताया कि गठुला उपकेन्द्र में स्थापित 3.15 एमव्हीए के अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर के ऊर्जीकरण से गठुला, डिलापहरी, बरगाही, धर्मापुर, मकरनपुर, खपरीकला, सिंगपुर, मोहबा, रेंगाकठेरा, बुंदेलीकला, डोम्हाटोला, डारागांव, खैरझीटी, डुमरडीहखुर्द, देवडोंगर, जराही, पचपेड़ी, बिहावबोड़, बोरी, तिलई, डंगनिया, जोरातराई, बोईरडीह, शिकारीटोला, तुमड़ीलेवा, परेवाडीह, भांठागांव, भेड़ीकला, कांकेतरा आदि 29 ग्रामों के लगभग 8963 उपभोक्ताओं को उच्चगुणवत्ता की विद्युत सेवा का लाभ मिलेगा। इस कार्य को सफलतापूर्वक किए जाने पर मुख्य अभियंता टीके मेश्राम एवं अधीक्षण अभियंता सलिल कुमार खरे ने कार्यपालन अभियंता एसके चंद्राकर, अलोक दुबे, एडी टंडन, सहायक अभियंता प्रशांत पांसे, हिमांशु भुआर्य, एके द्विवेद्वी, कनिष्ठ अभियंता धर्मशील खोब्रागढ़े और उनकी टीम को बधाई दी है।

 


अन्य पोस्ट