राजनांदगांव

राजनांदगांव, 22 नवंबर। अवैध रूप से शराब परिवहन करने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 30 पौवा देशी प्लेन शराब और एक स्कूटी को जब्त कर कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार एसपी प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले, नगर पुलिस अध्ीक्षक राजनांदगांव अमित पटेल के मार्गदर्शन पर शहर में अवैध शराब, जुआ, सट्टा पर कार्रवाई करने के निर्देश पर बसंतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक सीआर चंद्रा के नेतृत्व में लगातार गश्त व पेट्रोलिंग कार्रवाई की जा रही है। उसी क्रम में पेट्रोलिंग के दौरान अवैध शराब परिवहन करने की खबर पर 21 नवंबर को बसंतपुर पुलिस द्वारा मोहारा बायपास रोड में दो व्यक्ति अवैध रूप से स्कूटी में एक थैला में शराब रखकर परिवहन कर रहा था, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। नाम-पता पूछने पर अपना नाम भुनेश भट्ट 20 साल एवं टुमेश्वर सिंह मंडावी 19 साल निवासी सिंगदई का रहने वाला बताया। उसके कब्जे से 30 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 2400 रुपए एवं स्कूटी को जब्त किया गया। आरोपियों के खिलाफ अपराध धारा सदर 34(2) आबकारी एक्ट का पाए जाने से अपराध क्रमांक 794/2022 कायम किया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक सीआर चंद्रा, सउनि महेन्द्र यादव, आरक्षक चन्द्रशेखर की मुख्य भूमिका रही।