राजनांदगांव

पुलिस ने बस मुंशी व संचालकों की ली बैठक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 नवंबर। नवीन जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले की एसपी ने बस मुंशी और बस संचालकों की बैठक लेकर बस स्टैंड में सीसीटीवी कैमरा लगवाने और मादक पदार्थों की तस्करी करने के संबंध में जानकारी देने के संबंध में चर्चा की।
बैठक में एसपी अंकिता शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडे के निर्देशन तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खैरागढ़ राजेश कुमार साहू के नेतृत्व में खैरागढ़ थाना द्वारा थाना क्षेत्र की सुरक्षा एवं अपराध की रोकथाम के प्रयास के साथ महिला एवं बच्चों पर घटित अपराध को देखते 20 नवंबर को खैरागढ़ थाना परिसर में बस मुंशी एवं बस संचालकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में संचालकों से बस स्टैंड में सीसीटीवी कैमरा लगवाने के संबंध में चर्चा की। साथ ही नाबालिग बच्चों को किसी भी बस के माध्यम से बिना अभिभावक के कहीं न चले जाएं इस बात का ध्यान रखना है। कोई भी आरोपी नाबालिग बच्चों को बस से कहीं भगाकर न ले जाए, इसका भी तस्दीक करना सुनिश्चित करें। खासकर हैदराबाद और पुणे की जाने वाले बसों को अधिक ध्यान रखना होगा।
बस में किसी भी प्रकार के मादक पदार्थ लेकर बैठने वालों की सूचना तत्काल थाना प्रभारी को करेंगे व संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखना एवं तत्काल सूचना देने के संबंध में समझाईश दिया गया है।
सभी बस संचालकों को अपने-अपने बसों में संपर्क नंबर थाना का नंबरा 07820234233 थाना प्रभारी का नंबर 947919217 एक छोटा पोस्टर जारी कर चस्पा करने हिदायत दिया गया है।