राजनांदगांव

राजनांदगांव, 21 नवंबर। राजनांदगांव श्री गणेश हनुमान मंदिर मिथिला धाम में इस वर्ष श्री राम जानकी विवाह उत्सव धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया है। कोरोनाकाल में पिछले 2 वर्ष जुलूस का आयोजन नहीं किया गया था। इस बार जानकी विवाह उत्सव में भव्य शोभायात्रा निकालने का निर्णय लिया गया है। पूज्य मोनी बाबा के निर्देशानुसार अगहन मास शुक्ल पक्ष एकम 24 नवंबर से मिथिला महिला मंडल द्वारा अखंड रामायण पाठ प्रारंभ किया जाएगा एवं गणेश मंदिर भजन मंडली द्वारा श्रीराम नाम संकीर्तन प्रारंभ किया जाएगा, जो अनवरत विवाह पंचमी 28 तारीख तक चलेगा 28 तारीख की शाम को श्रीराम, भरत, लक्ष्मण व शत्रुघन की बारात नगर भ्रमण के लिए निकाला जाएगा। इस अवसर पर बैंडबाजा एवं रामजानकी के विवाह के अवसर पर महिलाओं द्वारा विवाह गीत गाते हुए नगर भ्रमण किया जाएगा। रात्रिकालीन चारों भाइयों के विवाह की रस्म अदायगी होगी एवं दल्लीराजहरा राम मंदिर अयोध्याधाम से मिथिलाधाम आये बारातियों का स्वागत सत्कार के साथ भोजन भंडारा का आयोजन किया जाएगा। मंदिर समिति के अध्यक्ष अशोक चौधरी एवं महंत डॉ. बाबा द्वारा समस्त भक्तजनों को इस आयोजन में आमंत्रित किया गया है। भक्तजन ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर इस भव्य आयोजन का आनंद एवं पुण्य लाभ अर्जित करने का आग्रह किया है।