राजनांदगांव

निगम में चला स्वच्छता अभियान निगम कर्मियों ने कमरों व परिसर में की सफाई
20-Nov-2022 4:03 PM
निगम में चला स्वच्छता अभियान  निगम कर्मियों ने कमरों व परिसर में की सफाई

राजनांदगांव, 20 नवंबर। नगर निगम कार्यालय में शनिवार को सुबह स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसके तहत अधिकारी-कर्मचारियों ने नगर निगम आयुक्त  डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी के साथ अपने-अपने कमरे एवं निगम परिसर की सफाई कर फाईलों का संधारण किया। इसके अलावा परिसर एवं निगम के उद्यान से झिल्ली-पन्नी उठाकर एवं कटीली झाडियां व घास को काटा गया। आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि कलेक्टर की मंशानुरूप अवकाश के दिन माह के तीसरे शनिवार को अपने-अपने कार्यालय में स्वच्छता अभियान चलाने के अनुक्रम में  नगर निगम में स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई कर फाईलों का संधारण किया गया। 

उन्होंने कहा कि कार्यालयीन अवधि में सरकारी कामकाज के कारण कार्यालय की ठीक से सफाई एवं फाईलों का संधारण नहीं हो पाता। अवकाश के दिन निर्देशानुसार तीसरे शनिवार को सफाई अभियान चलाने से सफाई के साथ-साथ फाईलों का संधारण हो रहा है। 

इस अवसर पर  सुदेश कुमार सिंह,  अशोक चौबे सहित अधिकारी-कर्मचारियों ने  कार्यालय की सफाई कर फाईलों का संधारण किया।

 


अन्य पोस्ट