राजनांदगांव

दोहरे हत्याकांड का फरार आरोपी पकड़ाया अब तक दर्जनभर आरोपी पकड़े जा चुके हैं
20-Nov-2022 3:35 PM
दोहरे हत्याकांड का फरार आरोपी पकड़ाया अब तक दर्जनभर आरोपी पकड़े जा चुके हैं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 20 नवंबर।
शहर के नंदई इलाके में अगस्त के आखिरी दिन हुए दोहरे हत्याकांड के एक फरार आरोपी को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की है। पुलिस ने अब तक दर्जनभर आरोपी व एक अपचारी बालक को गिरफ्तार किया गया है। 

पुलिस के अनुसार बसंतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नंदई में 31 अगस्त को विकास उर्फ कान्हा सारथी एवं जितेन्द्र साहू की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने उक्त मामले में 13 आरोपियों को एक अव्यस्क सहित पुलिस ने गिरफ्तार किया था। शनिवार को उसी हत्याकांड में शामिल एक फरार आरोपी को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है। 

पुलिस ने पूर्व में आरोपी मोहन यादव, छगन उर्फ  बिल्लू साहू, सोहेल खान उर्फ सोनू, दुर्गेश नेताम,  ओमप्रकाश सिन्हा उर्फ  राजा, रूपेश नेताम, कुशल साहू उर्फ  भैरा उर्फ  आर्यन, सुनील यादव, प्रशांत उर्फ  गोलू पवार, अमित ठाकुर, पुलकित केमे, शोमित यादव उर्फ  सुम्मू यादव, राहुल पवार एवं एक विधि से संघर्षरत बालक ने मिलकर सामान्य झगड़ा विवाद का बदला लेने की नीयत से योजना बनाकर  मृतक गौरीनगर के विकास उर्फ कान्हा सारथी और नंदई के जितेन्द्र साहू की हत्या तलवार, चाकू व डंडा मारकर किए थे।  जिसमें से 12 लोगों को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था व दो आरोपीगण फरार थे।  जिनकी पतासाजी एसपी प्रफुुल्ल ठाकुर के निर्देशन  एवं अति. पुलिस अधीक्षक लखन पटले, नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव अमित पटेल के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी बसंतपुर निरीक्षक सीआर चन्द्रा के नेतृत्व में बसंतपुर पुलिस द्वारा आरोपियों की सतत् पतासाजी की जा रही थी। 18 नवंबर को एक फरार आरोपी शोभित यादव उर्फ शुम्मू यादव  20 साल निवासी इंदिरा को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें रिमांड पर न्यायालय में पेश की गई। घटना में एक अन्य फरार आरोपी की पतातलाश जारी है।  फरार आरोपी की पतासाजी व गिरप्तारी में निरीक्षक सीआर चंद्रा थाना प्रभारी बसंतपुर व आरक्षक विभाष राजपूत का योगदान रहा।ज्

 


अन्य पोस्ट