राजनांदगांव

गांजा के साथ महिला गिरफ्तार
20-Nov-2022 3:23 PM
गांजा के साथ महिला गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 नवंबर।
पुलिस ने गांजा के परिवहन एवं बिक्री करने वाली एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 5 किलो 200 ग्राम गांजा कीमती 20 हजार रुपए और उपयोग में लाया गया बिना नंबर की स्कूटी को जब्त किया है। 

पुलिस के अनुसार 19 नवंबर को खैरागढ़ थाना को मुखबीर से सूचना मिली कि फारेस्ट बेरियर के पास आम रोड ग्राम पिपरिया पर आरोपिया ईसरत खान 30 वर्ष निवासी गंडई द्वारा अपने बिना नंबर पीला रंग की स्कूटी में एक कपड़े के सफेद नीला रंग की थैली में गांजा रखकर बिक्री करने परिवहन करने की सूचना मिली। केसीजी जिले की एसपी अंकिता शर्मा एवं  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडेय के निर्देशन तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी लालचंद मोहले के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी खैरागढ़ राजेश साहू के हमराह मामले में एक विशेष टीम गठित कर कार्रवाई के लिए रवाना किया गया।  मौके पर दबिश देकर मौके पर घेराबंदी कर रेड कार्रवाई करते अवैध गंाजा मादक पदार्थ का परिवहन व विक्रय करते आरोपिया ईसरत खान के कब्जे से कुल 5 किलो 200 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 20 हजार रुपए एवं परिवहन में उपयोग में लाए गए स्कूटी को जब्त कर आरोपिया को विधिवत गिरफ्तार किया गया। आरोपिया को माननीय न्यायालय के आदेश पर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया। 


अन्य पोस्ट