राजनांदगांव

जिपं अध्यक्ष ने मितानिनों की सुनी समस्याएं, स्वास्थ्य पंचायत सम्मेलन चौकी में आयोजित
20-Nov-2022 3:20 PM
जिपं अध्यक्ष ने मितानिनों की सुनी समस्याएं, स्वास्थ्य पंचायत सम्मेलन चौकी में आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 नवंबर।
अंबागढ़ चौकी में स्वास्थ्य पंचायत सम्मेलन मितानिन बहनों द्वारा आयोजन किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू शामिल हुईं। इस अवसर पर जिला भाजपा उपाध्यक्ष  कमलेश सारस्वात, जनपद सभापति योगमाया साहू, सरपंच संघ अध्यक्ष योगेन्द्र कोड़पे, जनपद सदस्यगण एवं मितानिन बहने बड़ी संख्या में उपस्थित थीं। इस दौरान मितानिन बहनों ने जिपं अध्यक्ष श्रीमती साहू एवं अन्य अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। 

समापन समारोह को जिपं अध्यक्ष श्रीमती साहू ने संबोधित करते कहा कि मितानिन बहनों ने कोरोना महामारी के समय निर्भीक व निडर होकर देश सेवा किया और लोगों को उत्तम स्वास्थ्य देने सदैव तत्पर रहती है। गांव की रीढ़ मितानिन बहने हैं। श्रीमती गीता साहू को मितानिन बहनों ने विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया, जिस पर जिपं अध्यक्ष श्रीमती साहू ने अपना मोबाइल नंबर मितानिन बहनों को देकर हर समस्याओं का निराकरण करने आश्वासन दिया। 
साथ ही मितानिन बहनों द्वारा मांग की गई कि 23 नवंबर को मितानिन दिवस प्रत्येक ग्राम पंचायतों में मनाई जाए। जिसके लिए जिला पंचायत अध्यक्ष ने आश्वस्त किया कि आपके सम्मान के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायतों को निर्देशित किया जाएगा। इसके लिए मितानिन बहनों ने अध्यक्ष गीता साहू का आभार प्रकट किया।

 इस अवसर पर मोनी साहू, तीजन मानिकपुरी, दशेषवरी धुर्वे, श्री धुर्वे, सेवताजी, कल्पना बाम्बेश्वर, केशरी साहू, शोभारानी मानिकपुरी, सुमन, संतोषी कुंजाम, अल्का, राधिका, पदमा, सुलोचना, चम्पा, भुनेश्वरी, उमा गणवीर एवं अन्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

 


अन्य पोस्ट