राजनांदगांव

नांदगांव में होगा सीएम का भेंट-मुलाकात कार्यक्रम
19-Nov-2022 4:09 PM
नांदगांव में होगा सीएम का भेंट-मुलाकात कार्यक्रम

कलेक्टर ने तैयारी के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश

राजनांदगांव, 19 नवंबर। कलेक्टर डोमन सिंह ने शुक्रवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राजनांदगांव विधानसभा में आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भेंट-मुलाकात कार्यक्रम तैयारी के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी राजस्व एवं जिला स्तरीय अधिकारी कार्यक्रम की आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करें।

उन्होंने पंडाल एवं मंच के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारी की ड्यूटी लगाई तथा आवश्यक निर्देश दिए। सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों को प्रवेश पास जारी करना महत्वपूर्ण है। अतिथियों के लिए पेयजल, स्वल्पाहार एवं भोजन की व्यवस्था के लिए निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी सक्रियता से कार्य करें तथा समन्वय बनाए रखें। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, संयुक्त कलेक्टर इंदिरा देवहारी, राजनांदगांव  एसडीएम अरूण वर्मा उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट