राजनांदगांव

जिपं अध्यक्ष ने किया साइकिल स्टैंड का उद्घाटन
19-Nov-2022 4:07 PM
जिपं अध्यक्ष ने किया साइकिल स्टैंड का उद्घाटन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 नवंबर।
शा.उ.मा. शाला जादूटोला में बाल दिवस पर बाल मेला एवं साइकिल स्टैंड उद्घाटन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू शामिल हुई। विशेष अतिथि के रूप में जिपं सदस्य अरूण यादव, जिला भाजपा किसान मोर्चा महामंत्री घासी साहू, अं. चौकी भाजपा मंडल अध्यक्ष गुलाब गोस्वामी, योगमाया साहू, भारत भूषण राजपूत, शुक्रवारो नेताम, उदयप्रकाश यादव, पूरन साहू, अविनाश त्रिपाठी  उपस्थित थे।

कार्यक्रम में शाला के बच्चों ने विविध व्यंजनों के स्टॉल लगाए व सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर एसएल खोब्रागढ़े, हरबाराम शेंडे, विष्णु नेताम, संतोष धुर्वे, बाल मुकुंद, इतवारी साहू, रमेश उईके, डीएल  चंद्रवंशी,  वोमेन्द्र साहू, एडी साहू, पी. राहुल, आरके नेताम, गीता नेताम एवं अन्य लोग शामिल थे।  कार्यक्रम का शुभारंभ जिपं अध्यक्ष श्रीमती साहू ने साइकिल स्टैंड का उद्घाटन फीता काटकर किया।  तत्पश्चात बाल दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया।
 


अन्य पोस्ट