राजनांदगांव

राजनांदगांव, 17 नवंबर। नगर निगम द्वारा मिशन अमृत योजनांतर्गत शहर के 6 स्थानों पर टंकी निर्माण के साथ-साथ पाईप लाईन विस्तार, इंटर कनेक्शन आदि कार्य किया जा रहा है, जो अंतिम चरण में है। योजनांतर्गत प्रत्येक वार्डों के घरों में नल कनेक्शन दिया जा रहा है।
नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि निगम सीमांतर्गत अमृत मिशन योजना के तहत वार्डो में पाईप लाईन विस्तार किया गया है। पाईप लाईन विस्तार कार्य पूर्णता की ओर है, जिन क्षेत्रों में पाईप लाईन विस्तार कार्य पूर्ण हो चुका है, उस क्षेत्र में नया नल कनेक्शन तथा नल कनेक्शन स्थानांतरण की कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने कहा कि जिन हितग्राहियों ने नया नल कनेक्शन लेने या नल कनेक्शन स्थानांतरण नहीं कराया है वे नया नल कनेक्शन लेने अथवा नल कनेक्शन स्थानांतरण हेतु अविलंब नगर निगम कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने नल कनेक्शन हेतु आवेदन कर योजना का लाभ लेने की अपील की है।