राजनांदगांव

नवाज के आह्वान पर किसानों ने भरी हामी, पैरा दान करने वाले किसानों को सम्मानित करेगा जिला सहकारी बैंक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 नवंबर। किसानों को पैरादान अभियान से जोडऩे के लिए प्रदेश सरकार भरपूर प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी भेंट मुलाकात के दौरान किसानों से पैरादान करने की अपील की थी। इसी क्रम में अब जिला सहकारी बैंक ने भी इसको लेकर अभियान शुरू कर दिया है। बैंक अध्यक्ष नवाज खान किसानों के बीच पहुंचकर पैरा दान का महत्व बताने में जुट गए हैं। पैरा दान करने वाले किसानों का सम्मान करने का ऐलान भी नवाज ने किया है। इधर किसानों में भी अब जागरूकता देखने को मिल रही है। बड़ी संख्या में किसानों ने पैरा दान करना शुरू कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि जिले में धान कटाई का दौर अब तेज हो गया है। ऐसे में कटाई के बाद बचने वाले पैरा को जलाने की बजाया गोठनो में दान कराने के लिए प्रदेश सरकार अभियान चला रही है। हालांकि अब तक पैरा दान करने वाले किसानों की संख्या सीमित ही रही थी, परंतु अब सीएम की अपील के बाद इस अभियान को गति देने के लिए जिला सहकारी केंद्रीय बैंक भी जुट गया है। बैंक अध्यक्ष नवाज खान ने इस अभियान को लेकर मंगलवार के धारा और मोहारा खरीदी केंद्रों का दौरा भी किया, जहां किसानों से चर्चा की गई और पैरा दान करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
सेवा सप्ताह से से किसान खुश, मिल रहा अधिक दाम
किसानों को इस साल उनकी उपज के एवज में 2640 और 2660 रुपए का दाम मिल रहा है। ऐसे में किसान वर्ग में भी इसको लेकर काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। किसानों का कहना है कि प्रदेश सरकार ने ढाई हजार रुपए देने का वादा किया था, लेकिन इससे भी आगे बढक़र अन्नदाताओं को धान की कीमत मिल रही है।
कर्जदार होने से बचाया
राजीव न्याय योजना के अंतर्गत धान की अंतर राशि सरकार चार किस्तो में देते आ रही है। दिवाली से ऐन पहले सरकार ने किसानों को इस योजना के तहत किस्त जारी की थी, ऐसे में किसानों का कहना है कि त्योहार से पहले पैसा आने से उन्हें कर्ज लेने मजबूर नहीं होना पड़ा। सरकार ने सही समय पर पैसा डाला। जिसके चलते उनकी दिवाली भी धूमधाम से मन पाई।
घर बैठे मिल रहा टोकन
इस बार से प्रदेश सरकार ने टोकन के लिए नया सिस्टम शुरू कर दिया है। अब किसानों को घर बैठे ही ऑनलाइन टोकन की सुविधा मिल गई है। जिसका भी सकारात्मक असर दिखाई दे रहा है। किसानों ने नवाज को बताया कि पहले टोकन लेने के लिए घंटों कतार में खड़ा रहने की मजबूरी होती थी, पर अब घर बैठे ही उपज बेचने के लिए टोकन कटवा पा रहे हैं।
सभी करें पैरादान
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष नवाज खान ने कहा कि मुख्यमंत्री ने किसानों से पैरा दान करने की अपील की है। हम भी इस अभियान को सफल बनाने में अपना योगदान देने के प्रयास में जुटे हैं। जिला सहकारी बैंक पैरादान करने वाले किसानों का सम्मान भी करेगा।