राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 नवंबर। नगर निगम द्वारा निगम सीमांतर्गत अवैध कालोनी एवं अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध सख्त रवैया अपना कर कड़ी कार्रवाई की जा रही है और अवैध प्लाटिंग की जांच कर उसे ध्वस्त करने तथा अवैध कालोनी भूमि विक्रय पर बाहय विकास शुल्क जमा करने नोटिस जारी किया जा रहा है। अब तक कई क्षेत्र के अवैध प्लाटिंग ध्वस्त करने के साथ-साथ अवैध कॉलोनी में बाह्य विकास शुल्क जमा करने नोटिस दिया गया है।
अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध कार्रवाई करने जिलाधीश डी. सिंह द्वारा भी बैठक में निर्देश दिए गए हैं। इसी कड़ी में सोमवार को नगर निगम द्वारा डोंगरगांव रोड कौरिनभाठा में श्रीराम हास्पिटल के सामने अवैध प्लाटिंग कर मुरूम रोड का निर्माण करने पर उसे जेसीबी से उखाडकर मुरूम जब्त करने की कार्रवाई की गई।
नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि शासन द्वारा अवैध कालोन निर्माण एवं अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। इसके अलावा जिलाधीश द्वारा भी बैठक में अवैध प्लाटिंग की समीक्षा कर निर्देश दिए गए थे जहां अवैध प्लास्टिक की जा रही है। वहां निरंतर कड़ी कार्रवाई की जाए। नगर निगम की टीम निरीक्षण कर निगम सीमांतर्गत अवैध कालोनी एवं अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध सख्त रवैया अपना कर कड़ी कार्रवाई कर रही है और अवैध प्लाटिंग की जांच कर उसे ध्वस्त करने तथा अवैध कालोनी भूमि विक्रय पर बाहय विकास शुल्क जमा करने नोटिस जारी किया जा रहा है। जिसके तहत कंचनबाग, लखोली, रेवाडीह, कौरिनभाटा, चिखली आदि क्षेत्रों में हो रहे अवैध प्लाटिंग ध्वस्त किया गया।
कार्रवाई की कड़ी में सोमवार को डोंगरगांव रोड कौरिनभाठा में श्रीराम हास्पिटल के सामने खसरा नं. 505/3 दुर्गा प्रसाद आ. हरिमोहन गुप्ता, खसरा नं. 505/1 रतन गुप्ता आ. दीपक गुप्ता, खसरा नं. 505/4 शारदा प्रसाद आ. हरिमोहन, खसरा नं. 505/5 मनीष आ. कालिका प्रसाद एवं खसरा नं. 505/6 आशिष आ. कालिका प्रसाद द्वारा की जा रही अवैध प्लाटिंग की जानकारी होते ही निगम की टीम ध्वस्त करने की कार्रवाई की। उक्त स्थल पर मुरूम रोड का निर्माण किया जा रहा था, जो कि छग नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 292 ग (2) के तहत अपराध की श्रेणी में आता है, जिस पर कार्रवाई करते निगम की टीम द्वारा डोंगरगांव रोड कौरिनभाठा में श्रीराम हास्पिटल के सामने के अवैध प्लाटिंग को जेसीबी के माध्यम से ध्वस्त करने की कार्रवाई की गयी, इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
कार्रवाई के दौरान नयाब तहसीलदार कुलदीप ठाकुर सहायक अभियंता दीपक अग्रवाल, प्र.पटवारी मिलिन्द रेड्डी व गणेश झा एवं निगम का अतिक्रमण अमला उपस्थित था।