राजनांदगांव

भाजपा पार्षदों ने टांकाघर का किया घेराव
14-Nov-2022 4:09 PM
भाजपा पार्षदों ने टांकाघर का किया घेराव

रिपेयरिंग सामान की मांग को लेकर उठाई आवाज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 नवंबर।
भाजपा पार्षदों ने सोमवार को नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु के नेतृत्व में स्थानीय टांकाघर का घेराव किया। भाजपा पार्षदों ने वार्ड में नल-बोरिंग की रिपेयरिंग का सामान नहीं मिलने को लेकर नारेबाजी की।
भाजपा पार्षदों ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के वार्डों में स्थापित नल और बोरिंग की खराबी के पश्चात रिपेयरिंग के लिए टांकाघर में सामान नहीं मिल रहा है। भाजपा पार्षदों ने आगामी माह तक मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी।  इस दौरान किशुन यदु, मधु बैद, विजय राय, दुर्गेश यादव, राजेश यादव,  मणीभास्कर गुप्ता, अरूण साहू शामिल थे।


अन्य पोस्ट