राजनांदगांव

शहर कांग्रेस ने बच्चों को बांटी मिठाई
14-Nov-2022 4:08 PM
शहर कांग्रेस ने बच्चों को बांटी मिठाई

बाल दिवस पर स्कूलों में लगा मेला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 नवंबर।
पूर्व प्रधानमंत्री स्व. पं. जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिवस के अवसर पर सोमवार को स्कूलों में बाल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर शहर व ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में बाल मेला का भी आयोजन किया गया।
शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा के नेतृत्व में लखोली स्कूल में स्कूली बच्चों में मिठाई का वितरण किया गया। शहर अध्यक्ष श्री छाबड़ा ने कहा कि पं. नेहरू के जन्मदिवस के अवसर पर बच्चों के बीच में बाल दिवस मनाया जा रहा है। कांग्रेस भवन में संगोष्ठी सभा का आयोजन कर उन्हें याद किया गया। उन्होंने कहा कि उनके योगदान और उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया गया।

पूर्व प्रधानमंत्री पं. नेहरू के जन्मदिवस के अवसर पर शहर समेत ग्रामीण क्षेत्र के निजी और सरकारी स्कूलों में बाल मेला का आयोजन किया गया। जिसको लेकर बच्चों में उत्साह भी नजर आया।
इधर, स्कूली बच्चों ने बाल मेला में स्टॉल लगाकर व्यापार करने के गुर सीखे। वहीं अधिकांश बच्चे बाल मेला का आनंद उठाते नजर आए। बाल मेला के दौरान स्कूली बच्चों के पालकगण भी मेला का आनंद उठाने स्कूलों में पहुंचे। इस अवसर पर सूर्यकांत जैन, पार्षद मनीष साहू समेत स्कूली शिक्षकगण शामिल थे।


अन्य पोस्ट