राजनांदगांव

भेंट-मुलाकात -डोंगरगढ़ में रात्रि विश्राम और घुमका-बेलगांव में सीएम लगाएंगे चौपाल
14-Nov-2022 2:02 PM
 भेंट-मुलाकात -डोंगरगढ़ में रात्रि विश्राम और घुमका-बेलगांव में सीएम लगाएंगे चौपाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 नवंबर ।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के अगले पड़ाव में जिले के डोंगरगढ़ विधानसभा के बेलगांव और घुमका में जनचौपाल लगाएंगे। मुख्यमंत्री का डोंगरगढ़ में रात्रि विश्राम का कार्यक्रम है। दोनों स्थान में भेंट मुलाकात करते हुए आम लोगों से मुख्यमंत्री मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम आना बाकी है, लेकिन प्रशासन को कार्यक्रम की तैयारी की पूरी जानकारी मिल गई है।

बताया जा रहा है कि घुमका में पहुंचकर सीएम मुलाकात करते हुए बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं। घुमका को ब्लॉक और तहसील का दर्जा देने की सालों पुरानी मांग पर मुहर लग सकती है। बेलगांव में भी मुख्यमंत्री लोगों से मिलेंगे और रात्रि विश्राम के लिए डोंगरगढ़ पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री का स्थानीय समाजसेवी संगठनों और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात भी होगी। बताया जा रहा है कि क्षेत्रीय विधायक भुनेश्वर बघेल और जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष नवाज खान संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर व्यापक तैयारी कर रहे हैं। 16 नवंबर की सुबह पत्रकारवार्ता के बाद मुख्यमंत्री रायपुर लौट जाएंगे।

 नांदगांव में 18 को पहुंचना तय
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आगामी 18 नवंबर को राजनांदगांव विधानसभा में भेंट-मुलाकात के लिए पहुंचेंगे। फिलहाल मुख्यमंत्री के कार्यालय से कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा जारी नहीं हुई है। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री टेडेसरा और सुकुलदैहान क्षेत्र में पहुंच सकते हैं। मुख्यमंत्री दौरे की शाम को राजनांदगांव में ठहरेंगे। अन्य कार्यक्रमों की तरह उनका स्थानीय व्यवसायियों, सामाजिक संगठनों से भेंट होगी।
 


अन्य पोस्ट