राजनांदगांव

शिविरों के 87 आवेदनों में 80 का त्वरित निराकरण
12-Nov-2022 2:53 PM
शिविरों के 87 आवेदनों में 80 का त्वरित निराकरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 नवंबर।
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा राजनांदगांव एवं मोहला-मानपुर-चौकी जिले के नगरीय एवं ग्रामीण अंचल में बेहतर विद्युत व्यवस्था बनाए रखने तथा उपभोक्ताओं के विद्युत संबंधी शिकायतों के समाधान सुनिश्चित कराने की दिशा में पहल करते विद्युत समस्या निवारण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

बिजली कंपनी द्वारा डोंगरगांव, खुज्जी,  मोहला,  वासड़ी, अं. चौकी, बांधाबाजार,  कुमरदा,  कौड़ीकसा,  अर्जुनी,  टेडेसरा एवं  सोनेसरार में आयोजित शिविरों में उपस्थित अधिकारियों द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं के विवादित देयको,  वोल्टेज की समस्या,  नए विद्युत कनेक्शन,  मीटर की समस्या,  ट्रांसफार्मर भार वृद्धि, विफल ट्रांसफार्मर संबंधी समस्या सहित विद्युत संंबंधी अन्य समस्याओं का समाधान के लिए समुचित कार्रवाई की गई है।

पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी डोंगरगांव एवं राजनांदगांव के कार्यपालन अभियंता पीसी साहू एवं अलोक दुबे ने बताया कि डोंगरगांव,  खुज्जी,  मोहला, वासड़ी, अं. चौकी, बांधाबाजार, कुमरदा, कौड़ीकसा, अर्जुनी, टेडेसरा एवं सोनेसरार में आयोजित विद्युत समस्या निवारण शिविरों में कुल 87 आवेदन प्राप्त हुए, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते 80 आवेदन पत्रों से संबंधित विषयों का निराकरण किया गया। शेष 7 आवेदन लाईन विस्थापित से संबंधित होने के कारण परीक्षण के पश्चात कार्रवाई के लिए लंबित रखी गई है।


अन्य पोस्ट