राजनांदगांव

शिविर में 20 आवेदनों में से 10 का त्वरित निराकरण
11-Nov-2022 4:15 PM
शिविर में 20 आवेदनों में से 10 का त्वरित निराकरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 नवंबर।
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड राजनांदगांव द्वारा ग्रामीण अंचल में बेहतर विद्युत व्यवस्था बनाए रखने एवं उपभोक्ताओं के विद्युत संबंधी शिकायतों के समाधान सुनिश्चित कराने की दिश में पहल करते ग्राम घुमका के पंचायत भवन में विद्युत समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता आलोक दुबे, सहायक अभियंता एके धनकर,  कनिष्ठ अभियंता चन्द्रकांत साहू,  घुमका सरपंच  फूलमति वर्मा,  बिरेझर सरपंच ,  जराही सरपंच   सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए। घुमका में आयोजित शिविर में अधिकारियों द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं के विवादित देयको,  वोल्टेज की समस्या, नए विद्युत कनेक्शन,  मीटर की समस्या,  ट्रांसफार्मर भार वृद्धि, विफल ट्रांसफार्मर संबंधी समस्या सहित विद्युत संबंधी अन्य समस्याओं का समाधान के लिए समुचित कार्रवाई की गई।

पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी राजनांदगांव के कार्यपालन अभियंता अलोक कुमार दुबे ने बताया कि घुमका में आयोजित शिविर में कुल 20 आवेदन प्राप्त हुए,  जिस पर त्वरित कार्रवाई करते  10 आवेदन पत्रों से संबंधित विषयों का निराकरण किया गया। शेष 10 आवेदन 11 केव्ही लाईन एवं एलटी लाईन शिफ्टिंग से संंबंधित होने के कारण अग्रिम कार्रवाई के लिए लंबित रखा गया है।  इस अवसर पर उपस्थितजनों को बिजली बिल हॉफ  योजना, कृषक जीवन ज्योति योजना एवं मोर बिजली ऐप के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई एवं समस्त उपभोक्ताओं से आग्रह किया गया है कि मीटर रीडर द्वारा स्पॉट बिलिंग मशीन से रीडिंग दर्ज कर बिल देते समय बिल में दर्ज रीडिंग और मीटर में दर्ज रीडिंग का मिलान कर लें,  यदि जारी रीडिंग बिल मेे अंतर हो तो तत्काल रीडर या अधिकारी को इसकी सूचना दें। मीटर रीडर या किसी अन्य व्यक्ति के प्रलोभन में आकर रीडिंग कम न लिखवाएं, जो मीटर में दर्ज हो उसी रीडिंग के आधार पर बिल बनवाएं। उन्होंने कहा कि  घर के अंदर स्थापित विद्युत मीटर को बाहर की ओर लगवाएं।
जिससे नियमित रीडिंग हो सके। घर या प्रतिष्ठान में विद्यमान वायरिंग,  उपयुक्त साईज व गुणवत्ता वाले वायर तथा आर्थिंग को अधिकृत इलेक्ट्रिशियन से चेक कराएं।


अन्य पोस्ट