राजनांदगांव

किसानों का कंपनी के खिलाफ आंदोलन 7 को
06-Nov-2022 4:06 PM
किसानों का कंपनी के खिलाफ आंदोलन 7 को

राजनांदगांव, 6 नवंबर। सोमनी समीपस्थ ग्राम फरहद, बैगाटोला, ककरेल के किसानों ने जिला कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा गया।

ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपते बताया कि खेतान केमिकल्स एंड फर्टिलाईजर्स लिमिटेड कंपनी प्रबंधन एवं ग्राम पंचायत फरहद के साथ हुए अनुबंध के आधार पर माह जून से नवंबर तक बंद रखा जाना है, ताकि किसानों के फसल को किसी प्रकार की क्षति न होने पाए।

उक्त केमिकल एंड फर्टिलाईजर्स लिमिटेड के साथ ही ग्राम पंचायत बैगाटोला का कृषि क्षेत्र भी लगा हुआ है। ग्राम पंचायत अनुबंध का उल्लंघन करते केमिकल एंड फर्टिलाईजर्स का  कार्य पुनरू प्रारंभ किया गया है। किसानों ने बताया कि 7 नवंबर को कंपनी प्रबंधन के विरुद्ध मार्ग अवरुद्ध करके उग्र आंदोलन किया जाएगा। उक्त जानकारी योगेश्वर निर्मलकर ने दी।
 


अन्य पोस्ट