राजनांदगांव

गैंदाटोला के स्कूली बच्चों को किया जागरूक
06-Nov-2022 3:09 PM
गैंदाटोला के स्कूली बच्चों को किया जागरूक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 नवंबर।
हमर बेटी हमर मान कार्यक्रम के तहत एसपी प्रफुल्ल ठाकुर व डीएसपी अजीत ओगरे द्वारा शा.उ.मा.शाला गैंदाटोला के विद्यार्थियों से मुलाकात की। छात्र-छात्राओं को कैरियर गाईडेंस एवं सायबर अपराध के दुष्प्रभाव व महिला संबंधित अपराध, यातायात के नियमों से अवगत कराया गया। छात्र-छात्राओ द्वारा गर्मजोशी के साथ पुलिस अधीक्षक का स्वागत किया।

मिली जानकारी के अनुसार एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने 3 नवंबर को गैंदाटोला थाना क्षेत्र के शा.उ.मा. विद्यालय गैंदाटोला में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा चलाए जा रहे अभियान हमर बेटी हमर मान कार्यक्रम के तहत बालक-बालिकाओं से मिलकर उनको सुरक्षा सुनिश्चित करने अभिव्यक्ति एप्प, घरेलू हिंसा, लैंगिक अपराध, सायबर सुरक्षा, पाक्सो एक्ट, कैरियर गाईडेंस के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओ के डिसीप्लीन की तारीफ भी किया, नशा मुक्ति अभियान के तहत नशा से समाज और परिवार पर पडऩे वाले दुष्प्रभाव को बताकर नशे से दूर रहने की समझाईस दी गई। सायबर अपराध से बचने के लिए फेसबुक, वाट्सअप, इस्टाग्राम, टेलीग्राम में अंजान व्यक्ति से फे्रंड रिक्वेस्ट को स्वीकार न करने, अपना फोटो व आधार, ओटीपीए दूसरो को शेयर न करने, किसी प्रकार की उत्पीडऩ लैंगिक शोषण होने पर अभिव्यक्ति एप्स के माध्यम से शिकायत करने तथा यातायात के नियमों की जानकारी दिया गया एवं बच्चों को उच्च शिक्षा पाने व अपने सपनों को साकार करने मेहनत संघर्ष करने की शिक्षा एवं मार्गदर्शन दी।

कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक ऑप्स अजीत ओगरे राजनांदगांव, गैंदाटोला थाना प्रभारी सईद अख्तर, गैंदाटोला थाना स्टाफ, सरपंच अल्फिया कुरैशी, पूर्व सरपंच खलील अहमद कुरैशी, हनीफ कुरैशी, प्रकाश शर्मा, मनीष त्रिपाठी, मिथलेश दुबे, मनोज देवांगन, व्यापारी संघ अध्यक्ष ललित साहू, अन्य गणमान्य नागरिक, शासकीय प्रथमिक शाला, माध्यमिक शाला एवं उच्चतर माध्यमिकशाला गैंदाटोला प्राचार्यगण तथा अन्य प्राध्यापकगण के साथ लगभग 1500 की संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट