राजनांदगांव

छत्तीसगढ़ में भी रोटी पलटने की तैयारी में है जनता-जैन
06-Nov-2022 3:09 PM
छत्तीसगढ़ में भी रोटी पलटने की तैयारी में है जनता-जैन

सीएम बघेल द्वारा हिमाचल प्रदेश में दिए गए बयान पर भाजयुमो महामंत्री का पलटवार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 नवंबर। भारतीय जनता युवा मोर्चा के महामंत्री आशीष जैन ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा हिमाचल प्रदेश में चुनाव प्रचार के दौरान वहां की जनता से रोटी पलटने की अपील पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते कहा कि मुख्यमंत्री श्री बघेल दूसरे राज्य में जाकर वहां की जनता से रोटी यानी सत्ता पलटने की बात कह रहे हैं। जबकि छत्तीसगढ़ में भी जनता आगामी विधानसभा चुनाव में रोटी पलटने की तैयारी में लगी हुई है, इसलिए मुख्यमंत्री को पहले अपनी सरकार को बचाने के बारे में सोचना चाहिए।

श्री जैन ने जारी विज्ञप्कि में आगे कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में जब से कांग्रेस सत्ता में काबिज हुए हैं, तब से राजनांदगांव जिला सहित पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में किसान, मजदूर, व्यापारी अन्य सभी वर्ग सरकार की कथनी और करनी से काफी परेशानी का सामना कर रहे हैं, क्योंकि कांग्रेस सरकार बोलती कुछ है और करती कुछ है, जो छत्तीसगढ़वासी बहुत करीब से अब समझ चुके हैं। जिसका जवाब आगामी विधानसभा चुनाव में दिया जाएगा। प्रदेश की जनता समझ रहा है कि तवा गरम है और 2023 में रोटी जलने से पहले पलटना जरूरी है यही संदेश इस प्रदेश के मुख्यमंत्री दूसरे प्रदेश जाकर जनता को संदेश दे रहे।
 


अन्य पोस्ट