राजनांदगांव

अटल के आदर्शों को जीवन में करें आत्मसात : मधुसूदन
03-Nov-2022 2:24 PM
अटल के आदर्शों को जीवन में करें आत्मसात : मधुसूदन

देश की उन्नति में करें योगदान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 नवंबर।
छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को वार्ड नं. 16 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी को स्मरण किया गया। जिला भाजपा द्वारा आयोजित समारोह में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। ज्ञात हो कि प्रदेश भाजपा के आह्वान पर प्रदेश के सभी जिलों में एक नवंबर राज्य स्थापना दिवस को गौरव दिवस के रूप में आयोजित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी को याद किया गया।

भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश पटेल के निर्देशन में जिला भाजपा के आह्वान पर वार्ड नं. 16 के पार्षद टोपेश्वर वर्मा सहित वार्डवासियों व कार्यकर्ताओं द्वारा यह आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने अटलजी के तैलचित्र पर फूल माला पहनाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान पूर्व सांसद श्री यादव ने राष्ट्रीय नेता अटल के आदर्शों एवं व्यक्तित्व को जीवन में आत्मसात करते राष्ट्रप्रेम एवं राष्ट्रभक्ति की भावना को सर्वोपरि रखकर समाज व देश की उन्नति में योगदान देने आह्वान किया। इस अवसर पर अतुल रायजादा सहित वार्डवासी एवं पार्टी कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट