राजनांदगांव

ओस्तवाल ने सीएम के नाम लिखा पत्र
राजनांदगांव, 2 नवंबर। शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं पूर्व पार्षद हेमंत ओस्तवाल ने प्रदेश में संपत्ति कर 50 प्रतिशत कम करने के लिए मुख्यमंत्री से मांग की है।
श्री ओस्तवाल ने मुख्यमंत्री बघेल से एक पत्र के माध्यम से मांग करते कहा कि सन् 2018 के विधानसभा चुनाव में हमारी पार्टी के घोषणा पत्र में छग राज्य की जनता को संपत्ति कर की राशि में 50 प्रतिशत कम करने का जो वादा किया था, जब लगभग 90 प्रतिशत से ऊपर वादे हमारी सरकार ने पूरे किए हैं, अब इस प्रदेश की जनता को महंगाई के इस दौर में संपत्ति कर 50 प्रतिशत की राशि जो पूर्व में निर्धारित है, उसे तत्काल कम किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसका लाभ कांग्रेस पार्टी को सन् 2023 के विधानसभा चुनाव में निश्चित रूप से मिलेगा, क्योंकि प्रदेश की जनता को यह समझ में आ गया है कि भाजपा शासनकाल में जो वादे किए गए थे और संपत्तिकर और जलकर में जो पिछले 15 वर्षों के शासन में रमन सरकार ने की थी। जिसका खामियाजा इस प्रदेश की जनता भोग रही है, लेकिन हमारे घोषणा पत्र के वादों के अनुसार सन् 2023 के चुनाव को देखते संपत्तिकर 50 प्रतिशत कम का निर्णय आदेश जारी करवाकर इस प्रदेश की जनता को राहत पार्टी हित एवं जनहित में दिलवाया जाए।